ACB raid : हरियाणा एसीबी की टीम ने पटवारी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा की टीम ने शुक्रवार को पटवारी करे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने प्लॉट की पुरानी म्यूटेशन चढ़ाने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। पटवारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने पर कार्यालय में मौजूद अन्य पटवारियों में हड़कंप मच गया और सभी पटवारी से वहां से गायब हो गए।
एसीबी की टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है। पकड़े गए पटवारी की पहचान नवीन डागर के रूप में हुई है। नवीन डागर पलवल शहर में तैनात था। बताया जा रहा है कि पटवारी नवीन डागर गांव स्यारौली का रहने वाला है।
पलवल निवासी मुकेश ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत दी थी कि उसका एक प्लाट है और उस प्लाट की की पुरानी म्यूटेशन चढवानी है। वह इसके लिए पटवारी नवीन से मिला तो शुरुआत में आनाकानी करता रहा। बाद में उसने प्लॉट की पुरानी म्यूटेशन चढ़ाने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जब उसने देने से इंकार किया तो काम करने से मना कर दिया।
इससे परेशान होकर उसने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत दी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापामार दल का गठन किया। जाहं पर रिश्वत के 30 हजार रुपये पाउंडर व हस्ताक्षर करके दे दिए। जब शिकायकर्ता मुकेश ने पटवारी नवीन डागर से संपर्क किया तो उसने कार्यालय में बुला लिया। जैसे ही मुकेश ने रिश्वत के 30 हजार रुपये दिए और एसीबी की टीम को इशारा कर दिया।
जहां पर टीम ने छापेमारी कर दी और पटवारी नवीन को पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत के लिए हुए 30 हजार रुपये बरामद कर लिए। छापेमारी के बाद अन्य पटवारी कार्यालयों से गायब बताए जा रहे हैं, जिससे कामकाज के लिए आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।