Bhiwani hotel raid : हरियाणा में होटल पर की जा रही थी जिस्मफरोशी, पुलिस ने 8 होटलों पर छापा, 22 महिला व पुरुष पकड़े
Jun 1, 2024, 22:01 IST
Bhiwani hotel raid : हरियाणा के भिवानी में शनिवार रात को पुलिस ने नए बस स्टैंड के निकट स्थित 8 होटलों में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने 22 महिला व पुरुषों को पकड़ा। पकड़ी गई महिला सभी जिस्मफरोशी का धंधे में शामिल बताई जा रही है। सभी को पुलिस द्वारा थाने में ले जाया गया है। भिवानी (Bhiwani hotel raid) के डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार रात को शहर के होटल व गेस्ट हाउस में छापे मारे गए। 10 महिला पुलिसकर्मी सहित 30 पुलिस कर्मियों की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी नया बस स्टैंड एरिया में की गई। जिससे हड़कंप मच गया महिलाएं दिल्ली, यूपी व बंगाल की बताया जा रहा है कि 2 स्थानीय महिलाओं के अलावा अन्य महिलाएं दिल्ली, यूपी और बंगाल इत्यादि राज्य से ह । पुलिस ने कई होटल संचालक भी पकड़े। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस कर रही पूछताछ एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि, पुलिस द्वारा अभी कारवाई की जा रही है। पूछताछ करने के बाद ही सभी की संलिप्तता साफ हो पाएगी।