सिरसा, जींद सहित प्रदेश के सभी जिलों से आज शुरू हुई महाकुंभ के लिए बस सेवा, देखिए जिला अनुसार पूरी समय-सारणी
Haryana to Prayagraj special bus service: हरियाणा प्रदेश में सिरसा और जींद सहित राज्य के सभी जिलों से आज महाकुंभ के लिए रोडवेज विभाग द्वारा आज (5 फरवरी, बुधवार) से सीधी बस (Haryana Roadways new bus service for MahaKumbh) सेवा शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने आज (5 फरवरी) से प्रदेश के जींद, सिरसा सहित सभी 22 जिलों के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की बस को प्रयागराज (Haryana to Prayagraj new bus service) के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। नायब सरकार ने आज से प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज हेतु बसों को रवाना करने के लिए सभी जिलों के हरियाणा रोडवेज विभाग के GM को आदेश जारी किए हैं।
आज से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी यह स्पेशल बस सेवा
हरियाणा प्रदेश के महाकुंभ के श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए परिवहन विभाग ने आज से प्रयागराज हेतु सभी जिलों से स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी है। यह स्पेशल बस सेवा (mahakumbh special bus service Haryana Roadways) प्रदेश के सभी जिलों से आज से शुरू होकर 25 फरवरी तक प्रतिदिन चलेगी। हरियाणा के हर जिले से महाकुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने की जानकारी परिवहन मंत्री अनिल विज ने दी है। उन्होंने कहा कि आज से 25 फरवरी तक प्रत्येक दिन प्रदेश के हर जिले के बस स्टैंड से एक बस महाकुंभ के लिए चलाई जाएगी। सरकार की फैसले से महाकुंभ की यात्रा करने वाले यात्रियों को सफल के दौरान सहूलियत मिलेगी। हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले से प्रयागराज जाने वाली बसों का किराया दूरी के हिसाब से अलग-अलग तय किया गया है, जो कि 800 रुपए से 1300 रुपए तक रखा गया है।
देखिए जिला अनुसार पूरी समय-सारणी
हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से आज प्रयागराज के लिए रवाना होने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों की विभाग द्वारा जारी की गई समय-सारणी (Haryana to Prayagraj bus service time table) के अनुसार यह बस सोनीपत, जींद, फतेहाबाद और झज्जर से दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी। इसके अलावा सिरसा से सुबह 10:00 बजे, चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र से दोपहर 2:00 बजे, कैथल और रोहतक से सुबह 11:00 बजे, नारनौल से दोपहर 1:00 बजे, पलवल से सुबह 8:00 बजे, बल्लभगढ़ से सुबह 8:30 बजे, भिवानी से दोपहर 1:20 पर और नूंह से सुबह 9:00 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। इस बस में यात्रियों को दूरी के हिसाब से 890 से लेकर 1300 रुपए तक किराया वहन करना होगा।