Farmer protest : हरियाणा-पंजाब में किसानों ने 55 जगहों पर रोकी ट्रेनें, ट्रैक पर दरी बिछाकर बैठे किसान, यात्रियों से भी हुई बहस
Mar 10, 2024, 14:01 IST
100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, देखें कब खुलेगा जाम Farmer protest : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 27 दिन से आंदोलन में डटे किसानों ने पंजाब और हरियाणा में ट्रेनें रोक दी है। किसान पंजाब (Farmer protest ) में 22 जिलों में 52 स्थानों पर ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं हरियाणा में सिरसा समेत 3 जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम किया गया है। ये प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा। किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने उत्तर भारत के 30 जिलों में रेल रोकने का आह्वान किया था। रेलवे का कहना है कि अंबाला मंडल में किसानों (Farmer protest ) ने ट्रैक जाम करने के लिए 21 जगहों को चुना है। जिसकी वजह से करीब 100 ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। वहीं RPF ने रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। किसानों के रेल रोको आंदोलन से पहले पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी थी। अंबाला पुलिस कई किसान नेताओं के घर दबिश देकर उन्हें आंदोलन को लेकर दर्ज केस में पूछताछ के लिए बुलाया। हाजिर न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। हालांकि किसान (Farmer protest ) अंबाला में ट्रेन रोकने नहीं आए। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत रखी है। इसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया है। किसानों के आंदोलन से यह ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित 11058-दादर एक्सप्रेस 22424-अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस 12029- शताब्दी नई दिल्ली-अमृतसर 19611-अमृतसर -अजमेर एक्सप्रेस 12497-दिल्ली - अमृतसर (शान ए-पंजाब) 22479-दिल्ली-लोहिया खास (सरबत दा भला) 11057-दादर एक्सप्रेस 22429-दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस 12379-अमृतसर जलियावांला बाग 12919-मालवा एक्सप्रेस 04625-लुधियाना -फिरोजपुर एक्सप्रेस 04745-चूरू -लुधियाना 14673-शहीद एक्सप्रेस 15707-कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 11057-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -अमृतसर 12549-दुर्गा हमसफर एक्सप्रेस 14649-सरयू यमूना-शहीद एक्सप्रेस 12317-अकाल तख्त एक्सप्रेस कोलकत्ता 12407-कर्मभूमि एक्सप्रेस 12421-नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस