{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Income Tax Raid : हरियाणा में आश्रम पर आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी, आश्रम के रिकार्ड को खंगाला 

गुरुग्राम से सुबह 5 बजे तीन गाड़ियों में सवार होकर पहुंची थी आयकर विभाग की टीम
 

हिसार जिले के गांव सदलपुर स्थित डेरा पक्का सौदा आश्रम में मंगलवार को गुरुग्राम से तीन गाड़ियों में सवार होकर आए आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम निरीक्षण करने पहुंची। पता लगते ही आदमपुर के अलावा आसपास के अन्य शहर के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। टीम के साथ एहतियात के तौर पर आदमपुर पुलिस भी शामिल थी।

टीम ने देर रात तक आश्रम में डेरा जमाया हुआ था। टीम आयकर से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई थी। इस मामले में अधिकारी फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं। किसी को आश्रम के अंदर नहीं जाने दिया गया। मामला चंदे से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीम सुबह पांच बजे ही डेरा पक्का सौदा आश्रम में पहुंची। आश्रम संचालक अमरानंद, बेटा पालाराम, व अन्य सदस्य सोए हुए थे।

2011 के लोस उपचुनाव में डेरा समर्थित प्रत्याशी उतारा

पूर्व सीएम भजनलाल के निधन के बाद हिसार लोस सीट रिक्त हो गई थी। इसके बाद 13 अक्टूबर 2011 को हुए उपचुनाव में हजकां भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई 6 हजार 335 मतों से जीते थे। उस समय गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई का चुनाव चिह्न ट्रैक्टर था। डेरा पक्का सौदा सदलपुर के समर्थित प्रत्याशी ओमप्रकाश कादियान का चुनाव चिह्न रोड रोलर था। रोड रोलर को 27 हजार 802 मत प्राप्त किए थे। डेरा संचालक ने भारतीय संत मत पार्टी बनाई थी।

पार्टी को करोड़ों रुपये का चंदा मिलने का अंदेशा

डेरा संचालक द्वारा भारतीय संत मत नामक राजनैतिक पार्टी बनाई हुई है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम यहां पर पार्टी को मिले चंदे और अन्य चीजों की छानबीन के लिए पहुंची थी। फिलहाल आयकर विभाग की टीम आश्रम से मिले रिकार्ड की जांच में लगी हुई है। जांच पूरी होने के बाद आयकर विभाग की टीम इसका खुलासा करेगी।