International cricket stadium : हरियाणा के इस गांव में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के रास्ते खुलेंगे
झज्जर के लोहट गांव में हरियाणा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। यह राज्य का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। 222.20 करोड़ रुपए की लागत वाला यह प्रोजेक्ट हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (भिवानी) ने ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा है। कंपनी को यह निर्माण कार्य 24 महीनों में पूरा करना होगा। इसके निर्माण के लिए चारदीवारी का काम शुरू हो गया है। ग्लोव सिविल प्रॉजेक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन वेद प्रकाश खुराना ने बताया कि कंपनी तय समय में यह प्रोजेक्ट पूरा करेगी।
स्टेडियम में ये होंगी सुविधाएं
नए स्टेडियम में 50 हजार दर्शक क्षमता होगी। 11 क्रिकेट पिच, 2 अभ्यास मैदान, क्रिकेट एकेडमी, हॉस्टल, पार्किंग, स्पोर्ट्स क्लब व जिम की सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की होंगी। रात में मैच के लिए फ्लड लाइट, स्विमिंग पूल, सोना बाथ, ड्रेसिंग रूम व 30 कॉर्पोरेट बॉक्स लगाए जाएंगे।
नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने के 3 कारण
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों की मेजबानी उन्हें दी जाती है, जिनके पास अपना स्टेडियम हो। हर साल 1 अंतरराष्ट्रीय स्तर का वनडे, 1 टेस्ट और अब 1 आईपीएल मैच देने का प्रावधान है। इसके अलावा रणजी मैच भी मिलते हैं।
फरीदाबाद का राजा नाहर सिंह स्टेडियम एचसीए का अपना मैदान नहीं था। यह मैदान खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधीन है। एचसीए ने इस स्टेडियम को 99 वर्षों की लीज पर लेकर मालिकाना हक लेने को लेकर बैठकें कीं, लेकिन बात नहीं बन पाई।
हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपना एक स्टेडियम रोहतक के लाहली में बनाया, लेकिन वहां पर केवल रणजी मैचों का आयोजन हो सका है। अंतरराष्ट्रीय मैच वहां पर नहीं कराए जा सके, क्योंकि नियम के मुताबिक स्टेडियम से फाइव से सेवन स्टार होटल और एयरपोर्ट की अधिकतम दूरी डेढ़ घंटे के सफर से ज्यादा नहीं हो सकती। नए स्टेडियम में दिल्ली-एनसीआर के लोगों का पहुंचना आसान होगा। एयरपोर्ट और होटल भी नजदीक हैं।