{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Jind news ; जींद में रूकवाया बाल विवाह, साढ़े 17 वर्ष की नाबालिगा बनी थी वधू

 
Jind news : शहर के अपराही मोहल्ले में बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम की सतर्कता से एक नाबालिगा को वधू बनने से बचाया। टीम ने मौके पर पहुंच शादी को रूकवाते हुए स्वजनों को विवाह के योग्य उम्र होने तक दोबारा विवाह न करने की चेतावनी दी।   सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान को सूचना मिली थी कि अपराही मोहल्ले में एक नाबालिगा की शादी करवाई जा रही है। रविवार को बारात आनी थी लेकिन इससे पहले ही सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, महिला सिपाही आरती, नीलम, सिपाही सुरेंद्र, प्रवीण के साथ मौके पर विवाह स्थल पर पहुंचे। टीम ने लड़क की परिवार वालों से बातचीत की और लड़की के जन्म तथा आयु से संबंधित दस्तावेज मांगे।     स्वजनों ने पहले तो टाल मटोल करने की कोशिश की और शादी न होने की बात कही लेकिन जब मौके पर दूसरे मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो कराब दो घंटे के बाद दस्तावेज दिखाए तो उसमें लड़की की उम्र साढ़े 17 वर्ष पाई गई। स्वजनों ने बताया कि लड़की के माता-पिता अनपढ़ हैं और ये बीमार रहते हैं। उन्हें कानून की कोई जानकारी नही है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे।   सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने परिजनों को समझाया गया कि आपकी लड़की नाबालिग है, इसलिए उसके बालिग होने का इंतजार करें, ताकि शादी में कोई कानूनी अड़चन नहीं आए।

ये खबर भी पढ़ें :-

https://clinboldnews.com/jind-news-rishipal-sarpanch-bhanja-sumit-nidani/