{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Haryana Ration Card KYC News : मुफ्त राशन के लिए अब कार्ड धारकों को करना होगा ये काम, वरना नहीं मिलेगा गेहूं-चावल का लाभ

 
Haryana Ration Card KYC News : राशन कार्ड पर ले रहे है मुफ्त राशन लाभार्थियों के लिए आवश्यक जानकारी है। राशन की दुकान पर गेहूं- चावल लेने से पहले आपको एक काम करना आवश्यक है। क्योंकि ये सूचना एवं काम राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के लिए आवश्यक है। इसके बिना आपकों मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिल पाएगा।   राशन-कार्ड धारकों को केवाईसी करवाना आवश्यक
  • पाठकों को बता दें कि, राशन कार्ड धारकों को अब ई-केवाईसी कराना होगा।
  • राशन कार्ड में जितनी भी यूनिट शामिल हैं। उन सभी का अंगूठा पॉस मशीन में लगाना आवश्यक है।
  • राशन-कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों का अंगूठा लग जाने पर राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
  • ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरु हो गई है, आने वाले कुछ महीनों में सभी के अंगूठा लगने के बाद ई-केवाईसी पूरी होगी।
  • कार्ड में शामिल जिस भी सदस्य का अंगूठा एक बार भी नहीं लगा होगा, उसकी यूनिट ब्लॉक हो सकती है।
  • ध्यान रखें, कोटे की दुकान पर जब भी राशन लेने जाएं तो बारी-बारी से परिवार के सभी सदस्य एक बार अपना अंगूठा आवश्यक लगाएं।
  ई-केवाईसी पूरी हो जाने के बाद शिकायतों से मिलेगा छुटकारा
  • राशन-कार्डों धारकों को कोटे की दुकानों पर पॉस मशीनों पर अंगूठा लगाने के बाद भी राशन मिलता है।
  • अब राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का एक बार अंगूठा लगना आवश्यक है।
  • इससे राशन कार्ड की ई-केवाईसी हो जाएगी और यह सत्यापन हो जाएगा कि राशन-कार्ड में जो यूनिट दर्ज हैं। वह सभी एक ही परिवार की हैं।
  • बताते हैं कि इस बात की शिकायतें मिली हैं कि राशन कार्ड में परिवार के अलावा अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
  • ई-केवाईसी सत्यापन होने के बाद राशन-कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का जब एक बार अंगूठा लग जाएगा, तो सत्यापन हो जाएगा।
  • जिनका अंगूठा नहीं लगेगा, उन यूनिटों को ब्लॉक किया जा सकता है। विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जिले में करीब 50 % तक ई-केवाईसी का काम पूरा हो चुका है।