{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Haryana News :अजीब मामला, युवक को जिंदा होने का देना पड़ रहा सबूत, सरकारी कार्यालय फिर भी नहीं मान रहे

 
Haryana News : हरियाणा के करनाल जिले के एक युवक को जिंदा होने का सबूत देना पड़ना पर रहा है। युवक खुद सरकारी कार्यालयों में जाकर कह रहा है कि मैं जिंदा हूं लेकिन फिर भी सरकारी रिकार्ड में जिंदा नहीं मान रहे हैं। असंध निवासी युवक रवि खुद को जिंदा साबित करने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। परिवार पहचान पत्र में उसे मृत दिखाने के कारण अब उसके नाम का राशन बंद हो गया है। परिवार पहचान पत्र में नाम जुड़वाने और कटा राशन चालू कराने के लिए वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए काफी दिनों ने दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसका नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी कागजी प्रमाण और दस्तावेज मांग रहे हैं। एसडीएम ने यह मामला संज्ञान में नहीं होने व दफ्तर पहुंचकर मामलों की जानकारी करने की बात कही है।   परिवार पहचान पत्र में दिखाया मृत असंध के वार्ड-पांच निवासी 20 वर्षीय रवि ने बताया कि उनके परिवार में पांच सदस्य हैं। छह महीने पहले उसका नाम परिवार पहचान पत्र से काट दिया गया। उसने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जानकारी ली तो पता लगा कि परिवार पहचान पत्र में उसे मृत दिखाया गया है। परिवार पहचान पत्र ( Haryana News ) में नाम कटने से उसका राशन बंद कर दिया गया। वह तीन साल से गन्नौर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहा है। तभी से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। हर बार उसे आश्वासन देकर लौट दिया जाता है। रवि के पिता धर्मपाल ने बताया वह बेटे का नाम फैमिली आईडी में जुड़वाने के लिए कई बार एसडीएम कार्यालय ( Haryana News ) और दिशा केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। कर्मचारियों के बहानों से परेशान होकर वह मंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। परेशान होकर इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है।   संज्ञान में नहीं मामला असंध के एसडीएम वीरेंद्र सिंह वे बताया कि वह वर्तमान में ट्रेनिंग पर हैं। यह मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं था। वह दफ्तर पहुंचकर मामले की जांच के बाद समाधान कराएंगे।