Narwana MLA Threat : जींद में विधायक को धमकी, आवास में घुसकर गाली-गलौज, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार
May 23, 2024, 18:44 IST
Narwana MLA Threat : हरियाणा के जींद जिले में नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को धमकी देने, उसके आवास में घुसकर गाली-गलौज करने के मामले में सदर थाना नरवाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार नरवाना आरक्षित सीट से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के निजी सहायक लवकेश शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार की रात को गांव इस्माइलपुर निवासी जयबीर, गांव हमीरगढ़ निवासी अनिल व एक अन्य युवक विधायक के हिसार रोड कार्यालय (Narwana MLA Threat) में घुस गए। तीनों बिना अनुमति के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर चले गए। जहां पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा बैठे हुए थे। उसी दौरान विधायक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिस पर विधायक ने उन्हें बाहर निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने सड़क पर खडे़ होकर फिर गालियां देनी शुरू कर दी। विधायक के निजी सहायक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने जयबीर, अनिल तथा एक अन्य के खिलाफ गाली गलौज करने, धमकी देने, एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल तथा जयबीर को गिरफ्तार कर लिया है।