Haryana Roadways Happy Card : 1 हजार कि.मी समाप्त होने के बाद कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं, रोडवेज में कैशलेस मोड में इस्तेमाल करें
Jun 8, 2024, 10:40 IST
Haryana Roadways Happy Card : 1 हजार कि.मी समाप्त होने के बाद आप इस हैप्पी कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं, जिसको आप हरियाणा रोडवेज में कैशलेस मोड में प्रयोग कर सकते हैं। इसके बाद फिर से आप रोडवेज बस यात्रा में कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए कार्ड के वितरण हेतु राज्य स्तरीय समारोह कल हिसार में देर सुबह 11 बजे हैप्पी कार्ड (Haryana Roadways Happy Card) वितरण करने का राज्य स्तरीय मेला आयोजन किया गया।
- हैप्पी कार्ड आवेदन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि कल 7 जून को हैप्पी कार्ड मेला का आयोजन किया गया ।
- इस मेले में हैप्पी कार्ड आवेदनकर्ताओं को तुरंत कार्ड दिया गया ।
- अब आगे से इसके लिए रोडवेज अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली हैं।
- हिसार डिपो रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि, हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम हिसार और हांसी बस स्टैंड पर आयोजित किया।