{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Anganwadi Recruitment : बिना लिखित परीक्षा के होगी 6110 आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की भर्ती, जल्द करें आवेदन 

आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के मार्कशीट व इंटरव्यू के आधार पर ही चयन होगा
 

लंबे समय से खाली पड़े आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए है। जहां पर आंगनबाड़ी वर्कर की भर्ती बिना किसी लिखित परीक्षा के होगी। इसमें आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के मार्कशीट व इंटरव्यू के आधार पर ही चयन होगा। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब ने आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की 6110 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
 

जहां पर इसमें 1316 आंगनबाड़ी वर्कर और 4794 आंगनबाड़ी हेल्पर के पद के लिए आवेदन मांगे गए है। जहां पर इन पदों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा निकाले गए विज्ञापन में बताया गया है कि आवेदन करने वाली महिला का नंबर व इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 19 नवंबर 2025 शुरू हो जाएगी और दस दिसंबर 2025 तक  आवेदन लिए जाएंगे। 

आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के लिए यह होगी योग्यता 

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब की तरफ से निकाले गए आवेदन में आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। इसमें आंगनबाड़ी वर्कर के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। जबकि आंगनबाड़ी हेल्पर के लिए दसवीं पास होना जरूरी है।

इसे भी पढ़े : एसीबी की टीम ने एसआई को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

इसके लिए 18 से 37 वर्ष तक ही महिलाएं आवेदन कर सकती है, लेकिन एस, बीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए पंजाब सरकार के नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। इसमें आवेदन करने वाली महिला को पंजाब भाषा आनी चाहिए और इसमें केवल पंजाब की रहने वाली महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। 

आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर को मिलेगा इतना वेतन 

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब की तरफ से निकाले गए आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के लिए पंजाब सरकार के नियमानुसार वेतन दिया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी वर्कर को प्रत्येक माह 5200-20200 ग्रेड पे 2400 तक दिया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी हेल्पर का वेतन 4900-10680 ग्रेड पे 1900 तक मिलेगा।

इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर को मानदेय, इंसेंटिव, मोबाइल अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस सब अलग से मिलता है।  इसमें आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी वालों को 500 रुपये और SC/BC/EWS वालों को सिर्फ 250 रुपये देने होंगे।  दिव्यांग और विधवा महिलाओं के लिए शुल्क में छूट या माफी भी हो सकती है। नोटिफिकेशन में चेक कर लें। 

इसे भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार खत्म, इस दिन किसानों के खातों में आएगी राशि