Da Hike : हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, डीए में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी
हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जहां पर कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। सरकार की तरफ से यह वेतन महंगाई भत्ते के तौर पर बढ़ाया गया है। इसमें पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते की सौगात दी है।
हरियाणा में छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 252 प्रतिशत से बढ़ाकर 257 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़े डीए का लाभ पहली जुलाई से मिलेगा।
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी कर्मचारियों को अगले महीने दिसंबर 252 प्रतिशत से बढ़कर 257 प्रतिशत हुआ डीए, पहली जुलाई से मिलेगा लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल पाएगा।
बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ में मिलने वाला नवंबर का वेतन बढ़े डीए के साथ मिलेगा। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का कुल चार महीने का एरियर दिया जाएगा। हालांकि छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल पाएगा क्योंकि वित्त विभाग ने पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी नहीं की है।