Dispute Marriage : जूते चुराने की रस्म नेक कम देने पर हुआ विवाद, वर-वधू पक्ष में जमकर हुई मार पिटाई
जूते चुराने की रस्म के दौरान युवक ने तलवार लहराकर मचाया उत्पात
जूते चुराने की रस्म किसी भी विवाह की दूल्हे व उसकी साली का हंसी मजाक का अहम रस्म होती है, लेकिन यह रस्म को जहां पर हंसी मजाक में ही टाल दिया जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जूते चुराने की रस्म के दौरान ही विवाद खड़ा हो गया। जहां पर वर व वधू पक्ष में मार पिटाई की नौबत आ गई। इस दौरान एक युवक ने दूल्हे की पोशाक में मौजूद तलवार ही निकालकर लहराने लगा और जमकर उत्पात मचाया।
मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। जानकारी मुताबिक करैरा निवासी नन्हे शाह की पुत्री मुस्कान की शादी तालबेहट निवासी अब्बास अली पुत्र असर के साथ तय हुई थी। बीते रोज बारात करैरा के मधुर मिलन पैलेस आई थी। शादी समारोह में कार्यक्रम चल रहे थे।
इसी बीच जब दूल्हे की साली जीजा के जूते चोरी करके ले गई तो जूते के बदले नेग कम-ज्यादा देने के चक्कर में दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई। हालात यह बने कि दोनों तरफ से कुर्सियां व पत्थर तक फेंके गए। घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। एक युवक ने तो दूल्हे के पास मौजूद तलवार ले ली और काफी देर तक मौके पर हंगामा करता रहा। इसके बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।