Hybirds SUV Grant Vitara : मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी पर टूटे लोग, 8 हफ्ते में पहुंचा वेटिंग पीरियड ! सीएनजी वैरिएंड की डिमांड सबसे ज्यादा
Apr 24, 2024, 11:18 IST
Hybirds SUV Grant Vitara : भारतीय बाजार में अब कारों के क्रेज में सबसे आगे मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी का है। मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा की इस समय बहुत ज्यादा डिमांड है। इसी के चलते काफी लंबा वेटिंग पीरीयड चल रहा है। यदि आप भी ग्रैंड विटारा लेने की सोच रहे हैं, तो आइए बता देंगे इस लेख में इस कार की क्या खासियत है।