{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Panchkula : हरियाणा के इस शहर में बनेगा 150 एकड़ में पार्क, सुखना लेक जैसा ट्रैक होगा और बोटिंग सुविधा भी

दिल्ली की कंपनी पार्क का प्लान कर रही तैयार

 

पीएमडीए पंचकूला में 150 एकड़ में दूसरा सबसे बड़ा पार्क विकसित कर रहा है। सकेतड़ी से सुखना लेक की ओर जाने वाले इस मार्ग पर इस पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। 150 एकड़ में से 60 एकड़ जमीन की निशानदेही हो चुकी है, जबकि कुछ भूमि का मामला कोर्ट में लंबित है। इसे भी जल्द निपटाने की प्रक्रिया जारी है, ताकि पूरे क्षेत्र में पार्क का निर्माण सुचारू रूप से हो सके।

पीएमडीए के अनुसार हाल ही में एचएसबीपी ने उक्त भूमि को पीएमडीए के नाम ट्रांसफर किया है। दिल्ली स्थित एक कंसल्टेंसी कंपनी को 150 एकड़ के इस पार्क का विस्तृत प्लान तैयार करने के लिए हायर किया गया है। यह पार्क चंडीगढ़ और पंचकूला दोनों शहरों के लोगों को सीधा लाभ देगा। पीएमडीए ने दावा किया है कि पार्क में सुखना लेक की तरह वॉकिंग ट्रैक होगा। बता दें पंचकूला का सबसे बड़ा पार्क वर्तमान में सेक्टर-26 हर्बल पार्क है, जिसका कुल क्षेत्रफल 184 एकड़ है और जो घग्गर नदी के साथ-साथ फैला हुआ है।

सुखना कैचमेंट के चलते न नीलामी हो सकती है और न ही निर्माण

एमडीसी सकेतड़ी से चंडीगढ़ सुखना लेक की ओर जाने वाली सड़क के दाई ओर लगभग 150 एकड़ जमीन स्थित है। एचएसवीपी इस जमीन की न तो नीलामी कर सकता है और न ही यहां कोई भवन निर्माण संभव है, क्योंकि यह क्षेत्र सुखना कैचमेंट और इको-सेंसिटिव जोन के अंतर्गत आता है। इस कारण यहां किसी भी तरह की कंस्ट्रक्शन पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में पीएमडीए ने इस संवेदनशील क्षेत्र को एक बेहतर और इको-फ्रेंडली पार्क के रूप विकसित करने का निर्णय लिया है। 

पार्क में ये होगा खास

बोटिंग कर सकेंगे। पार्क में साइकिल ट्रैक। सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक। आकर्षक फ्लोरल सजावट होगी। एंट्री-एग्जिट और भीतर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। पार्क में योगा हॉल। ओपन थिएटर होगा।

6 एकड़ एरिया में 'अटल पार्क' भी बनाया जाएगा

एमडीसी शिवाली कंट्री क्लब के साथ 6 एकड़ भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से 'अटल पार्क' विकसित किया जा रहा है। पार्क में 41 फुट ऊंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण होगी। जिसके नीचे 10 फुट ऊंचा फाउंडेशन बनाया जाएगा। अटल गैलरी का निर्माण किया जाएगा। जिसमें उनके राजनीतिक और निजी जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण यादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

पार्क में 500 लोगों की क्षमता वाला ओपन थिएटर, योग करने वालों के लिए अलग स्थान, कृत्रिम झरने, साइकिल ट्रैक, सिंथेटिक ट्रैक और फूड स्टॉल क्षेत्र भी बनाए जाएंगे। सफाई व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश व निकास द्वारों सहित पूरे पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से पार्क की निगरानी होगी और गंदगी फैलाने वालों का चालान भी किया जाएगा। पीएमडीए के अनुसार 4 दिन पहले सीएम ने समीक्षा बैठक में अटल पार्क के स निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।