Railway Underpass : चंडीगढ़-अंबाला रेलवे लाइन पर अंडरपास को हरी झंडी, 12.81 करोड़ का प्रोजेक्ट जल्द शुरू
बलटाना और हरमिलाप नगर के निवासियों को जल्द ट्रैफिक से राहत मिलने वाली है। चंडीगढ़-अंबाला रेल लाइन पर लंबे टाइम से अटकी पड़ी रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर-123 पर अंडरपास के प्रोजेक्ट को लेकर आगे काम किया जा सकेगा। इसके लिए चंडीगढ़ के प्रशासक ने 6.05 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट के लिए दिए जाने को लेकर मंजूरी दे दी है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने रेलवे विभाग द्वारा भेजे गए 12.81 करोड़ के संशोधित प्रोजेक्ट में अपने हिस्से का 50% (6.405 करोड़ रुपए) जारी करने की सशर्त मंजूरी दे दी है। पत्र की एक कॉपी वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर रेलवे), अंबाला कैंट को भी भेज दी गई है। रेलवे विभाग पिछले कई महीनों से चंडीगढ़ प्रशासन के कंसेंट लेटर और फंड रिलीज का इंतजार कर रहा था।
मंजूरी मिलने के बाद अब इस महत्वपूर्ण परियोजना में नई तेजी आने की उम्मीद है। प्रशासन की ओर से सहमति मिलते ही रेलवे अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकेगा, जिससे अंडरपास निर्माण का काम अलॉट किया जा सकेगा। रेलवे फाटक हटाओ, अंडरपास बनाओ संघर्ष कमेटी ने इस मंजूरी के लिए चंडीगढ़ प्रशासन, सांसद सतनाम सिंह संधू और अनिल दुबे का विशेष तौर पर धन्यवाद किया है।
दो शर्तें, जिसके साथ मिली मंजूरी
परियोजना को वित्त विभाग द्वारा 12.10.2025 को जारी वित्तीय अधिकारों के अनुसार सक्षम प्राधिकारी से अप्रेजल/अप्रूवल लेना अनिवार्य होगा।
परियोजना के लिए आवश्यक 5 कनाल 19 मरला भूमि का अधिग्रहण लैण्ड एक्विजिशन ऑफिसर द्वारा करवाया जाएगा।