प्रशासन ने दिया ये आश्वासन
Farmer protest : हरियाणा के जींद में 19 मार्च को खटकड़ टोल से गिरफ्तार किए गए किसान नेता अनीश खटकड़ (Anish Khatkar) से मिलने और उसकी रिहाई की मांग को लेकर खटकड़, करसिंधू, जुलानी, कंडेला समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों के किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां डीसी मोहम्मद इमरान रजा के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत की। इसके बाद जेल में बंद किए गए किसान नेता अनीश के साथ उसके भाई और पिता से मुलाकात का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान वापस लौट गए।
बता दें कि दातासिंहवाला-खनौरी बार्डर पर किसानों और प्रशासन के बीच झड़प हुई थी तो उस समय खटकड़ गांव निवासी अनीश के खिलाफ जिला पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद बार्डर पर जान गंवाने वाले किसान शुभकरण की अस्थियों को खटकड़ टोल पर लाया गया तो इससे पहले ही 19 मार्च को अनीश खटकड़ (Anish Khatkar) को पुलिस ने उठा लिया था। इसके बाद पुलिस को जेल में डाल दिया गया और परिवार के सदस्य से अनीश को मिलने नहीं दिया जा रहा था।
मंगलवार अनीश खटकड़ (Anish Khatkar) के परिवार के सदस्यों समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों के किसान डीसी से मिलने पहुंचे। किसान नेता हरिकेश काब्रच्छा, कैप्टन भूपेंद्र जागलान, किसान नेत्री पूनम रेढू कंडेला, अनीता सुदकैन, सुदेश, माजरा खाप के प्रधान गुरविंद्र संधू समेत परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनीश पर 307 समेत कई धाराएं लगाई गई हैं। उससे मिलने तक नहीं दिया जा रहा, जबकि उसने इतना बड़ा कोई गुनाह नहीं किया है।
पूनम रेढू (Poonam Redhu), अनीता सुदकैन ने बताया कि अनीश 19 मार्च से ही जेल में भूख हड़ताल पर है और उसकी तबियत लगातार बिगड़ रही है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा। उनकी मांग है कि अनीश को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। किसानों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने अनीश के साथ मुलाकात का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें : सिद्धाू मूसेवाला के पिता की तरह ये एक्टर और नेता भी 50 साल की उम्र के बाद बने पिता