
Auction of liquor contracts : 28 जोन का 99 करोड़ रुपए रखा था रिजर्व प्राइस, 106 करोड़ तक पहुंची नीलामी
जींद
हरियाणा के जींद जिले में वीरवार को डीआरडीए हॉल में 28 जोन के शराब ठेकों की नीलामी (Auction of liquor contracts) हुई। 28 जोन के यह शराब ठेके 106 करोड़ रुपए में नीलाम हुए, जबकि इनका रिजर्व प्राइस करीब 99 करोड़ रुपए थे। सबसे महंगा पटियाला चौक का शराब ठेका नीलाम हुआ, जिसका रिजर्व प्राइस छह करोड़ रुपए रखा गया था और यह 6 करोड़ 22 लाख रुपए में नीलाम हुआ। 22 जोन के लिए टेंडर नहीं भरे गए थे, इसलिए बाकी बचे इन शराब ठेकों की नीलामी सोमवार को करवाई जा सकती है।
जिले भर में शराब ठेकों के 50 जोन हैं। इनमें 28 जोन के शराब ठेकों की वीरवार को बिड ओपन की (Auction of liquor contracts) गई और अधिकतम बिड भरने वालों के नाम शराब ठेके अलॉट किए गए। एडीसी हरीश वशिष्ठ, शुगर मिल एमडी प्रवीन तहलान, डीईटीसी शोभनीमाला, डीईटीसी एक्साइज समेत आबकारी विभाग के कर्मचारी अजमेर घनघस, बलविंद्र और बिड भरने वाले ठेकेदारों की मौजूदगी में शाम पांच बजे टेंडर खोलने शुरू किए गए।
एक-एक कर सभी जोन के शराब ठेकों की नीलामी करवाई गई। टेंडर खोलने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। इस दौरान डीआरडीए के मुख्य गेट और हॉल के एंट्री प्वाइंट पर पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
शराब ठेकों में जोन नंबर तीन के शराब ठेके का रिजर्व प्राइस 5.35 करोड़ रुपए रखा गया था और यह शराब ठेका 5.86 करोड़ रुपए में बिका। जोन नंबर चार का शराब ठेका 4 करोड़ 52 लाख रुपए, जोन नंबर पांच का शराब ठेका 5 करोड़ 66 लाख रुपए में बिका। वहीं जोन नंबर सात का पटियाला चौक स्थित शराब ठेके का रिजर्व प्राइस 6 करोड़ रुपए रखा गया था और यह 6 करोड़ 22 लाख 77 हजार 777 रुपए में बिका। जोन नंबर नौ का शराब ठेका 3.57 करोड़ रुपए, जोन नंबर 11 की नीलामी 4 करोड़ रुपए में, जोन नंबर 12 की तीन करोड़ रुपए में, जोन नंबर 14 की 5.08 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ। (Auction of liquor contracts)

जोन नंबर 15 की 5.87 करोड़ रुपए में, जोन नंबर 17 की 3 करोड़ 95 लाख, जोन नंबर 19 की 5.62 करोड़, जोन नंबर 20 की 5.42 करोड़ रुपए, जोन नंबर 22 की 3.26 करोड़ रुपए और जोन नंबर 23 की 3.81 करोड़ रुपए में नीलामी हुई। इसके अलावा जोन नंबर 25 की 2 करोड़ 76 लाख रुपए, जोन नंबर 27 की 3.18 करोड़ रुपए, जोन नंबर 29 की 5.89 करोड़ रुपए, जोन नंबर 31 की 2.81 करोड़ रुपए, जोन नंबर 32 की 2.88 करोड़ रुपए, जोन नंबर 33 की 3.71 करोड रुपए में नीलामी हुई। (Auction of liquor contracts)
जोन नंबर 34 की 4.93 करोड़ रुपए, जोन नंबर 36 की 3.87 करोड़ रुपए, जोन नंबर 40 की 3.25 करोड़ रुपए, जोन नंबर 45 की 2 करोड़ 88 लाख 11 हजार रुपए, जोन नंबर 47 की 3.21 करोड़ रुपए, जोन नंबर 48 की 2.67 करोड़ रुपए, जोन नंबर 50 की 4.22 करोड़ रुपए में नीलामी हुई।
जोन 19 और जोन 27 के लिए डलवाई गई पर्ची
जोन नंबर 19 और जोन नंबर 27 के लिए बिडरों ने बराबर के अमाउंट के टेंडर भरे गए थे। जोन 19 में कुरुक्षेत्रा वाइन और आरके वाइन ने बराबर पांच करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपए की बिड भरी थी। इससे फैसला टाई हुआ, जिसके बाद बॉक्स मंगवाकर पर्ची डलवाई गई और वालंटियर से पर्ची उठवाई। पर्ची सिस्टम में आरके वाइन को यह शराब ठेका गया। (Auction of liquor contracts)
इसी तरह जोन नंबर 27 के उचाना मंडी पुराने बस अड्डे के ठेके लिए कुरुक्षेत्रा वाइन और आरके वाइन ने बराबर 3 करोड़ 18 लाख 75 हजार रुपए की बिड भरी हुई थी। यहां भी पर्ची सिस्टम के जरिए फैसला लिया गया और यह फैसला भी आरके वाइन के पाले में ही गया और दोनों शराब ठेके आरके वाइन को मिले। (Auction of liquor contracts)
22 जोन के शराब ठेकों की अगले सप्ताह होगी नीलामी
आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा शुक्रवार को 28 शराब ठेकों के जोन की नीलामी करवा दी गई, अब 22 जोन के शराब ठेकों की नीलामी बाकी है। इनमें पिंडारा के पास नए बस अड्डे के सामने का शराब ठेका भी शामिल है, जो पिछली बार सबसे महंगा बिका था। अगले सप्ताह में सोमवार या मंगलवार को इन शराब ठेकों की नीलामी करवाई जा सकती है। हालांकि पिछली बार 10 बार से भी ज्यादा बार नीलामी करवानी पड़ी थी लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शराब ठेकों की नीलामी हो जाएगी। (Auction of liquor contracts)
शांतिपूर्वक चली नीलामी प्रक्रिया
एडीसी हरिश वशिष्ठ, एमडी शुगर मिल प्रवीन तहलान ने बताया कि शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्वक चली। किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई। ज्यादातर शराब ठेकेदार नीलामी के दौरान मौजूद रहे। पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। (Auction of liquor contracts)