Babbu mann masoom sharma reply : हरियाणवी इंडस्ट्री में मचे बवाल में कूदे पंजाबी सिंगर, बब्बू मान ने कहा, मासूम शर्मा के गाने बैन करना

Babbu mann masoom sharma reply : हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को यूट्यूब से बैन किए जाने के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री में मचे बवाल (haryana song ban controversy) में पंजाबी सिंगर की भी एंट्री हो गई है। मशहूर पंजाबी गायब बब्बू मान ने कहा कि मासूम शर्मा समेत दूसरे सिंगर के गानों को बैन करना गलत है। वह पूरी तरह से सिंगर्स के साथ हैं। पुष्पा जैसी फिल्मों पर बैन नहीं तो फिर गानों पर बैन क्यों लगाया जा रहा है। इस मामले में स्टेट हेड हैं, उन्हें सोचना चाहिए। हरियाणा में अच्छे कलाकार निकल रहे हैं, यह हरियाणा की इंडस्ट्री के लिए अच्छी बात है।
बब्बू मान एक निजी यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे तो उनसे सवाल किया गया कि एक हरियाणवी सिंगर है मासूम शर्मा, जिन्हें एक लाइव कन्सर्ट में गाने से बीच में रोक दिया। बदमाशी के गाने बोलकर उनका गाना बंद करवा दिया गया। मासूम शर्मा ने लाइव आकर भी चक लो रिवाल्वर, मित्तरां नुं शौंक हथियारों दा गाने का जिक्र किया है कि 15 साल पहले तक हरियाणा के लोग इन गानों को सुनते थे।
इस पर बब्बू मान (babbu maan) ने कहा कि उन्होंने भी मासूम शर्मा (masoom sharma) की वो वीडियो क्लिप देखी है, जिसमें वह उनके गानों को जिक्र कर रहे हैं। बब्बू मान ने कहा कि 15 साल पहले तक हरियाणा की इंडस्ट्री पूरी तरह से विकसित नहीं थी तो हरियाणा के लोगों में पंजाब के गानों का क्रेज था। बब्बू मान ने कहा कि वह अपने आफिस पर सप्ताह या 15 दिन में एक बार फैन्स से मिलते थे तो काफी संख्या में हरियाणा के नए-नए लड़के मिलने के लिए आते थे। वह उन्हें कहते थे कि फोक सांग शुरू करो।
उस समय रागनियां होती थी लेकिन पंजाबी गानों का प्रभाव पड़ा। फोक गानों का शौक हरियाणा के युवाओं को चढ़ा। इसके बाद अब हरियाणा में अच्छे कलाकार, रैपर निकल कर आ रहे हैं। अब इन सिंगर्स के गानों को बैन करना सही नहीं है। वह पूरी तरह से आर्टिस्ट के साथ ही हैं।
सैंसर बोर्ड पुष्पा, बाहुबली को पास कर रहा तो इन गानों को क्यों नहीं
बब्बू मान ने कहा कि टीवी पर आने वाली फिल्मों को लेकर सैंसर बोर्ड जब बाहुबली और पुष्पा जैसी फिल्मों को पास करता है, जिसमें 100-100 बंदों को मार देते हैं तो फिर इन गानों पर रोक क्यों लगाई जा रही है।
उन पर भी केस हुए थे लेकिन उन्होंने काउंटर केस किया
बब्बू मान ने कहा कि जब उन्होंने चक लो रिवाल्वर, कब्जा गाने गाए थे तो उन पर भी केस हुए थे। दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान उनका गाना बज रहा था तो उन पर केस हुआ लेकिन उन्होंने काउंटर केस किया कि आखिर वह क्यों नहीं गा सकते। जब पब्लिक इसी तरह के गाने सुनना चाहती है तो वह क्यों नहीं गाएं। अगर ऐसा है तो फिर सरकार को वैपन बैन करवा देने चाहिएं, लाइसेंस बंद कर देने चाहिएं।
मासूम शर्मा ने अपने लाइव में किया था बब्बू माने के गानों का जिक्र
मासूम शर्मा ने 14 मार्च को होली के दिन शाम को अपने आफिशियल फेसबुक पेज से लाइव आकर कहा था कि सरकार में उच्च पद पर बैठे एक अधिकारी के कहने पर उन्हें टारगेट कर यूटयूब से उनके गाने बैन करवा दिए गए। गन कल्चर पर पंजाब में हजारों गाने बने हैं, बब्बू मान ने भी गा रखे हैं, अगर हरियाणवी गाने बंद कर दिए गए तो युवा पंजाबी गानों को सुनेंगे। मासूम शर्मा के करीब 10 गानों को यूट्यूब से हटाया गया है।