RBI update : RBI की तरफ से लोन उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, सस्‍ते लोन की उम्‍मीदों पर फिरा पानी

Parvesh Mailk
3 Min Read
RBI की तरफ से लोन उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर सस् ते लोन की उम् मीदों पर फिरा पानी

रिजर्व बैंक ने दिया ये बयान

RBI update : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने साल 2024 की पहली मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए इसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों के तहत रेपो रेट नहीं घटाया है, इस तरह रेपो रेट 6.50 फीसदी पर ही बरकरार है। वहीं मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी यानी एमएसएफ और बैंक रेट 6.75 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।

आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंक (RBI update ) की क्रेडिट पॉलिसी के बाद के संबोधन में इसका ऐलान कर दिया है. इसका मतलब है कि फिलहाल आपके लोन की ईएमआई में राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिखे हैं।

ये मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 फरवरी से शुरू हुई थी और आज पूरी हुई है। इस समीक्षा में आरबीआई (RBI update ) ने क्रेडिट पॉलिसी के तहत ‘विड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन’ का रुख बरकरार रखा है। आरबीआई गवर्नर के संबोधन में कहा गया कि ग्रामीण मांग में सुधार और इंडस्ट्री के मोर्चे पर मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से अच्छे आंकड़े देखे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :   Viral news : जोमैटो पर ऑनलाइन ऑर्डर किया था, खाते ही 10 साल की बच्ची की मौत, 4 की तबियत बिगड़ी

आरबीआई गवर्नर के संबोधन में क्या है खास 👇👇

आरबीआई (RBI) गवर्नर ने कहा कि आरबीआई की एमपीसी ने महंगाई दर के लक्ष्य को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है. इस साल इसे और घटाने पर फोकस किया जा रहा है।

हालांकि दिसंबर 2023 में कोर महंगाई दर 3.8 फीसदी पर आ गई थी जो कि इसका 4 साल का निचला स्तर है। वित्त वर्ष 2024 के लिए रिटेल महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी रखा गया है जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में सीपीाई यानी कोर महंगाई दर के 4.5 फीसदी पर रहने का अनुमान रखा गया है। इसके 4 फीसदी के आरबीआई के लक्ष्य में रहने का इंतजार बाकी है।

 

8 दिसंबर 2023 को हुई थी पिछली बैठक

इससे पिछली बार आरबीआई की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति 8 दिसंबर 2023 को जारी हुई थी. इसमें भी केंद्रीय बैंक (RBI update ) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि सेंट्रल बैंक ने ‘स्टेटस को’ यानी ‘यथास्थिति’ बरकरार रखी है और रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा गया था।

ये भी पढ़ें :   Haryana agriculture News : हरियाणा के इस गांव में खुलेगा कृषि विज्ञान केंद्र, सरकार ने लिया फैसला
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।