देश-विदेश

Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट, रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in June 2023: मई के महीने का अंतिम दौर चल रहा है। चंद दिनों के बाद जून का महीना शुरू होगा। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों की छुटियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक, जून में बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां होंगी। जिसके चलते 12 दिन 2000 के नोट नहीं बदले जायेंगे।

जून 2023 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

4 जून – इस दिन रविवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक में अवकाश रहेगा।

10 जून- इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, इसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

11 जून- इस दिन रविवार को लेकर अवकाश रहेगा।

15 जून- इस दिन रज संक्रांति है जिसकी वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून- इस दिन रविवार के लिए अवकाश रहेगा।

20 जून- इस दिन रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे।

24 जून- इस दिन जून का लास्ट और चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

25 जून- जून को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।

26 जून- इस दिन खर्ची पूजा के कारण सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

28 जून- ईद उल अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:   दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

29 जून- ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

30 जून – रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे।

 

Read More: हरियाणा में स्कूली छात्रों को इस बार छुट्टियों में मिलेगा अनूठा होमवर्क, पढ़ कर खुद कहोगे अब स्कूल देने लगे असली ज्ञान

Back to top button