Bank News : फरवरी माह में 11 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें

Parvesh Mailk
2 Min Read
फरवरी माह में 11 दिन तक बैंक रहेंगे बंद छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें

Bank News : फरवरी माह में 11 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखेंआप बैंक से संबंधित कोई काम हैं तो फरवरी माह में ज्यादा छुट्टी होनी वाली हैं। ऐसे में बैंक की छुट्टियों से संबंधित पूरी डिटेल पहले ही जान ले, ताकि आप उसके अनुरूप शेड्यूल बना सकें। फरवरी माह आज से शुरू हो गया है।

साल 2024 का फरवरी माह इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल लीप ईयर है। इस साल के फरवरी माह में 28 नहीं, बल्कि 29 दिन होंगे। अब यदि फरवरी माह में बैंक अवकाश की बात करें तो पूरे माह में करीब 11 दिन बैंक (Bank News )अवकाश रहेगा। यह भी संभव है कि कोई अवकाश ऐसा हो जो आपके ही राज्य में हो, इसलिए बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की यह सूची जरूर चेक कर लें।

फरवरी 2024 में बैंक अवकाश

4 फरवरी 2024: रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद।
10 फरवरी 2024: दूसरे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
11 फरवरी 2024: रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद.
14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी बुधवार को है। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और त्रिपुरा में बैंक अवकाश रहेगा।
15 फरवरी 2024: लुई-नगाई-नी पर्व के कारण मणिपुर स्थित बैंकों का अवकाश।
18 फरवरी 2024 को रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी 2024 को छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण सोमवार को महाराष्ट्र में बैंक अवकाश।
20 फरवरी 2024 को राज्य दिवस के अवसर पर मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक की छुट्टी।
24 फरवरी 2024, शनिवार को माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक अवकाश।
25 फरवरी 2024, रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी 2024, सोमवार को न्योकुम के चलते अरुणाचल प्रदेश में बैंक अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ें :   lord Vishnu Puja : फरवरी माह के पहला दिन कर देगा मालामाल, ये करे काम
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।