Weather news : होली से पहले इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, तुफान के साथ ओले गिरने की भी आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Parvesh Mailk
2 Min Read
होली से पहले इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश तुफान के साथ ओले गिरने की भी आशंका

Weather news : सर्दियों का मौसम अब जा चुका है और गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। उच्च पर्वतीय प्रदेशों में कहीं-कहीं हिमपात हो रहा है, जबकि उत्तर और पूर्व भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को गुलाबी ठंड अनुभव की जा रही है। हवा की गति सामान्य से ज्यादा है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई हिस्सो में मौसम के मिजाज को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञिनकों के अनुसार होली से पहले देश के कई हिस्सों में आंधी-तुफान के साथ ओले गिर सकते हैं और कहीं-कहीं बारिश (Weather news) होने की भी संभावना जताई जा रही है।

 

मौसम विभाग ने कहा है कि 17 को गंगीय पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश (Weather news) के साथ ही तूफान आने का खतरा है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश तक मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें :   राशिफल : इस राशि (Horoscope) वालों को करियर से संबंधित नए अवसर मिलेंगे, परिवार में नन्हें मेहमान आने की संभावना, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

17 से 20 मार्च तक झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्व मध्य प्रदेश समेत कई स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।