हरियाणा

हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वतकांड में ACB का बड़ा एक्शन, कोर्ट में दायर की चार्जशीट, IAS दहिया-पूनम की कॉल रिकॉर्डिंग भी शामिल

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने HSDM रिश्वतकांड में IAS दहिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने HSDM रिश्वतकांड में IAS दहिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस केस की अहम कड़ी मानी जाने वाली दिल्ली की पूनम अरोड़ा के खिलाफ ACB ने पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

इस चार्जशीट में पूनम अरोड़ा और IAS दहिया के संबंधों को लेकर कई अहम सबूत शामिल किए हैं। इसके साथ ही दोनों के बीच हुई बातचीत का भी एसीबी ने चार्जशीट में जिक्र किया है।

 

चार्जशीट में आईएएस विजय दहिया, पूनम अरोड़ा के बीच वॉट्सऐप मैसेज और काल रिकॉर्डिंग का जिक्र एसीबी ने किया है।

इसमें 50 लाख रुपए के बिल पास कराने के बात दोनों के बीच तय हुई थी। पूनम को एसीबी ने आईएएस विजय दहिया का निजी जानकार बताया है। यह भी बताया जा रहा है कि पूनम की दहिया से पहचान हरियाणा के एक IAS के जरिए हुई थी।

 

जाने पूरा मामला

करनाल के रहने वाले रिंकू मनचंदा ने ACB की करनाल यूनिट को शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि वह स्किल डेवलपमेंट सेंटर चलाता है।

रिंकू का 49 लाख का बिल बकाया था। जब वह बिल मांगने के लिए वह मिशन में तैनात कर्मचारी के पास आए तो उसने कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली पूनम चोपड़ा से बात करे। वह उसका बिल पास करा देगी। रिंकू ने पूनम से कॉन्टैक्ट किया तो उसने काम के बदले में 5 लाख की रिश्वत मांगी।

ये भी पढ़ें:   हरियाणा में अगले तीन चार दिन हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

इसके बाद ACB ने पंचकूला में पूनम को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। जहां रिंकू रिश्वत के तौर पर मांगे 3 लाख रुपए लेकर आया।

जब पूनम चोपड़ा ने उससे मिशन मुख्यालय परिसर में पैसे लिए तो ACB ने पूनम को रंगे हाथ पकड़ लिया

Back to top button