हरियाणा

हरियाणा में JBT टीचर का बड़ा कारनामा, स्कूल को ही बना दिया तुड़ीघर; सस्पेंड

 

Jhajjar News: हरियाणा के एक सरकारी स्कूल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां झज्जर जिले के बाजितपुर गांव के सरकारी स्कूल को JBT टीचर ने तुड़ीघर बना दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

आनन- फानन में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने प्राथमिक पाठशाला का औचक दौरा किया और देखा कि स्कूल के एक कमरे में तुड़ी भरी हई है। खामी पाए जाने पर टीचर वेदपाल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।

कमरें में भरी मिली तुड़ी

इस मामले में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी संज्ञान में मामला आया है और सोशल मीडिया पर बाजितपुर स्कूल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, मैंने भी देखा है। जिला शिक्षा विभाग अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि वे मामले की जांच करें और जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

वहीं इस मामले में जिला मौलिक शिक्षा विभाग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजितपुर स्कूल का मामला हमारे संज्ञान में आया है। शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल का दौरा किया और देखा कि स्कूल के कमरे में भूसा भरा हुआ है, जिसके चलते टीचर वेदपाल को सस्पेंड किया गया है। विभागीय जांच चल रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

 

Back to top button