हरियाणा

हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों को बड़ी सौगात, वेतन में ही बड़ी बढ़ोतरी

चंडीगढ से बडी खबर

– देश में सबसे ज्यादा मानदेय हुआ हरियाणा की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का

– मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी सहायिकाओं से किया संवाद

– हजारों आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को मिली मनोहर सौगात

– आंगनवाडी कार्यकर्ता (10 वर्ष से अधिक सेवा) का मानदेय 12,661 रूपए से बढकर 14000 रूपए हुआ

– आंगनवाडी कार्यकर्ता (10 वर्ष से कम सेवा) व मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता का मानदेय 11,401 रूपए से बढकर 12500 रूपए हुआ

– आंगनवाडी सहायिका का मानदेय 6781 रूपए से बढकर 7500 रूपए हुआ

– रिटायरमेंट पर मिलने वाली सम्मान राशि में भी हुई बढोतरी

– आंगनवाडी कार्यकर्ता को सेवानिवृति पर 1 लाख रूपए की बजाय दो लाख रूपए मिलेंगे

– आंगनवाडी सहायिका को सेवानिवृति पर 50 हजार रूपए की बजाय एक लाख रूपए मिलेंगे

– सालाना वर्दी भत्ता 800 रूपए से बढाकर 1500 रूपए किया गया

– गांव के सरकारी स्कूलों में 4000 नई बाल वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी

– आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पदोन्नति के लिए फरवरी 2024 में होगी परीक्षा

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा

– बीते 9 साल में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं (10 वर्ष से अधिक सेवा) के मानदेय में हुई 6500 रूपए की बढोतरी

ये भी पढ़ें:   Jind news : जींद में 16 साल की युवती को निजी कैफे पर ले जाकर बनाई अश्लील वीडियो, इंस्टाग्राम पर की वायरल

– बीते 9 साल में आंगनवाडी कार्यकर्ता (10 वर्ष से कम सेवा) के मानदेय में 5000 रूपए की बढोतरी

– बीते 9 साल में मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के मानदेय में 8500 रूपए की बढोतरी

– बीते 9 साल में आंगनवाडी सहायिकाओं के मानदेय में 4000 रूपए की बढोतरी

Back to top button