वायरल

सरकार की महिलाओं को बड़ी सौगात, वोल्वो समेत सभी तरह की बसों में लगेगा आधा किराया

राजस्थान की गहलोत सरकार ने सूबे की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है।

Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार ने सूबे की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की बसों में सफर करने पर अब महिलाओं और लड़कियों को आधा किराया देना होगा। राजस्थान रोडवेज समेत सभी तरह की बसों में किराए में 50% छूट वीरवार यानि कल 22 जून से लागू हो गई है।

सीएम अशोक गहलोत के प्रस्ताव को अमलीजामा पहना दिया गया है। वहीं रोड़वेज प्रशासन ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। अब तक केवल साधारण बसों में ही यह छूट मिल रही थी। हालांकि इस योजना के तहत राजस्थान की सीमा के बाहर किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी।

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने इस साल बजट में महिलाओं-लड़कियों को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। एक अप्रैल से किराए पर छूट की योजना लागू कर दी गई थी।

 

लेकिन सीएम गहलोत ने 25 मई को जयपुर में सिंधी कैंप बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में महिलाओं को रोडवेज की सभी बसों में 50 फीसदी किराए में छूट देने की घोषणा की थी। सीएम की उस घोषणा को पूरा करने के लिए अब मंजूरी दी गई है। वहीं राखी के त्योहार पर भी राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं और लड़कियों को फ्री यात्रा की सुविधा जारी रहेगी।

Back to top button