हरियाणा

PM Kisan की 14वीं किस्त से पहले बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने सभी किसानों के लिए शुरू की यह नई सुविधा

 

Ajay Sehrawat: केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना है, जिसमें लगातार E KYC पूरी करवाने पर जोर दिया जा रहा है।

प‍िछले द‍िनों सरकार ने ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराने वाले क‍िसानों को योजना की क‍िश्‍त नहीं दी थी। इसके बावजूद अभी भी काफी क‍िसानों की e-kyc पूरी नहीं हुई है। इसके ल‍िए राज्‍य सरकारों के साथ म‍िलकर व‍िशेष अभ‍ियान भी चलाया जा रहा है।

‘चेहरा प्रमाणीकरण’ की सुव‍िधा पेश की

अभी तक e-kyc कराने की सुव‍िधा ओटीपी (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ के माध्‍यम से ही म‍िलती थी। लेक‍िन अब चेहरा स्‍कैन करके भी ई-केवाईसी (e-kyc) की प्रक्र‍िया को पूरा कराया जा सकता है। जी हां, योजना के तहत रज‍िस्‍ट्रेशन कराने वाले क‍िसान अब ओटीपी (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं। सरकार की तरफ से इसके लिए मोबाइल एप्लिकेशन पर ‘चेहरा प्रमाणीकरण’ (Face Authentication) सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद

पीएम किसान मोबाइल ऐप पर इस नई सुविधा को पेश करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया है कि पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिये दूरदराज के क‍िसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के चेहरा स्कैन करके भी ई-केवाईसी (e-kyc) पूरा कर सकते हैं। पीएम-किसान के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ द‍िया जा रहा है। वहीं 14वीं किस्त जून के आखिर तक ट्रांसफर होने की उम्मीद जताई गई है।

ये भी पढ़ें:   Jind news : जींद में 16 साल की युवती को निजी कैफे पर ले जाकर बनाई अश्लील वीडियो, इंस्टाग्राम पर की वायरल

ऐप पर यह सुविधा भी उपलब्ध

पीएम क‍िसान योजना के एप पर ‘नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल’ का इस्‍तेमाल करके किसान भूमि बुआई की स्थिति, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी (e-kyc) की स्थिति भी जान सकते हैं। कृषि मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार-लिंक्ड बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) को भी शामिल किया है।

 

Back to top button