हरियाणा में आज BJP की 3 जगहों पर होगी बड़ी रैलियां, इमरजेंसी की बरसी के बहाने कांग्रेस को घेरने की तैयारी
25 जून, 1975 भारतीय इतिहास का वो काला दिन, जब इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देशभर में इमरजेंसी की घोषणा की थी।

Haryana News: 25 जून, 1975 भारतीय इतिहास का वो काला दिन, जब इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देशभर में इमरजेंसी की घोषणा की थी। ऐसे में आज यानि 25 जून के ही दिन इमरजेंसी के बहाने कांग्रेस को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज हरियाणा और विभिन्न राज्यों में मैदान में होंगे।
इस दौरान अपनी सरकार के नौ साल के कामों को भी गिनाया जाएगा। हरियाणा में फरीदाबाद समेत तीन स्थानों पर खास कार्यक्रम हो रहे हैं।
18 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ही इमरजेंसी का जिक्र कर मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलकर आने वाली राजनीति की दिशा के संकेत दे दिए थे। पार्टी 25 जून को काला दिवस के तौर पर भी मना रही है। असल में कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। आज BJP लोकतंत्र को लेकर ही कांग्रेस पर पलटवार करने जा रही है।
हरियाणा में 3 बड़े कार्यक्रम
इमरजेंसी की बरसी पर हरियाणा में आज भारतीय जनता पार्टी तीन जगहों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रही है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे गदपुरी टोल के निकट होने वाली गौरवशाली भारत रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री डॉ.बनवारी लाल आदि दिग्गज भाग ले रहे हैं।
इसी तरह गुरुग्राम के पटौदी में स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब रैली करेंगे। जबकि रोहतक में रविवार की रैली में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान अपनी बात जनता के सामने रखेंगे।
सोशल मीडिया पर चलेगा अभियान
बताया जा रहा है कि इन सभी रैलियों में कांग्रेस को घेरने और लोगों को इंदिरा गांधी की ओर से लगाए गई इमरजेंसी की याद दिलाई जाएगी। सोशल मीडिया पर भी अभियान चलेगा। लोगों को बताने का प्रयास किया जाएगा कि इस समय लोकतंत्र की बात करने वाली कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने देश में इमरजेंसी लगाकर कैसी ज्यादतियां की थीं।