Haryana : चौटाला परिवार को लेकर बीजेपी सांसद सुनीता का बड़ा बयान, कहा नाम के पीछे चौटाला लिखने से कोई…

Haryana : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के बाद सिरसा की भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने भाजपा वर्करों के साथ सोशल मीडिया पर संवाद किया। इस दौरान सुनीता दुग्गल ने चौटाला परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया।
बीजेपी संसद ने चौटाला परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि नाम के पीछे चौटाला लगा लेने से कोई गांव तरक्की नहीं कर जाता, इसके लिए काम करना पड़ता है।
इसके साथ ही सांसद ने सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे पहले मुख्यमंत्री है जो कि ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में काम करवा रहे हैं जिसमें कोई भाजपा MLA नहीं है।
हमारा मुखिया हमें कुछ देकर ही गया है, कुछ लेकर नहीं गया। हमारे कालांवाली, डबवाली, रानियां में कोई भाजपा MLA भी नहीं है, लेकिन फिर भी सीएम ने बिना भेदभाव के काम करवाया।
सांसद ने कहा कि सबको पता है कि चौटाला गांव फेमस है। उसमें कम्युनिटी सेंटर भी हमारी सरकार ही बना रही है। नाम के पीछे कोई भी चौटाला लगा ले तो उससे गांव की तरक्की नहीं हो जाती। इसका मतलब यह नहीं है कि वह गांव अपने आप तरक्की कर लेगा, इसके लिए काम करना पड़ता है।
Read More: BSNL के प्लान ने JIO के उड़ाए होश, 126 रुपये में 12 महीने तक मिल रही ये बंपर सुविधाएं