हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में डेढ़ साल की बच्ची को नरवाना नहर में फेंककर फरार हो गए बाइक सवार, कांवड़िये ने बचाई जान

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव ज्योतिसर में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है।

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव ज्योतिसर में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार लोग डेढ़ साल की बच्ची को नरवाना ब्रांच नहर में फेंककर फरार हो गए। लेकिन वो कहते हैं ना कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है।

इस मामले में गनीमत रही कि बच्ची को नहर में फेंकते वहां से गुजर रहे एक कांवड़िये ने देख लिया। उसने तुरंत नहर में कूदकर बच्ची को बाहर निकाल लिया।

कांवड़िये ने बच्ची को ज्योतिसर में अमी लाल के कांवड़ शिविर में सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को  अस्पताल भेजकर उसकी जांच कराई।

बाल वाटिका में भेजी बच्ची 

समिति के सदस्यों ने अस्पताल में पहुंचकर बच्ची से बातचीत की, मगर वह कुछ नहीं बता पाई। इस पर समिति ने बच्ची को कैथल की बाल वाटिका में भेजने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी बच्ची को लेकर कैथल लेकर जाने के लिए रवाना हो गए।

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस 

ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो जाए।

ये भी पढ़ें:   Haryana News: हरियाणा के इन जिलों को मिला हाई स्पीड डाटा कनेक्शन, जल्दी देखें

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button