हरियाणा

Haryana News: BJP नेता बबीता फोगाट भड़की किसान नेता चढूनी पर, ट्वीट कर लिखा- पहलवानों के धरने की कमान अब देश विरोधी ताकतों के पास

Haryana News: BJP नेता बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट के माध्यम से किसान नेता गुरुनाम चढूनी पर भड़क निकाली है।

आपको बता दें की दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवालों का धरना जारी है।

अब पहलवानों के धरने की कमान देश विरोधी ताकतों के पास आ गई है। ये है बेहद ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बात है

28 मई को महिला पहलवानों के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए हरियाणा के गांवों में खाप पंचायत, टोल कमेटियां गांव- गांव जाकर पंपलेट बांट रही है।

ताकि कल कोई भी दिक्कत आने पर पंपलेट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकें।

चढूनी है एक आंदोलन जीवी

पहलवालों के धरने को लेकर एक बार फिर से भाजपा नेता बबीता फोगाट भड़क गई हैं।

बबीता ने ट्वीट कर लिखा कि यह बेहद ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जंतर मंतर से शुरू हुए आंदोलन की अगुवाई अब गुरनाम चढूनी जैसे आंदोलनजीवी द्वारा की जा रही है।

जिस सभा में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल और भारत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के लिए जहरीले बोल, अपशब्द और धमकियां दी जा रही है वो आंदोलन महिलाओं के अधिकारियों के लिए कैसे हो सकता है।

उन्होंने आगे लिखा कि महिलाओं के अधिकार के लिए उठी मांग व आंदोलन अब देश विरोधी ताकतों तथा खास राजनीतिक परिवारों को सुपुर्द होती दिख रही है।

अपने ट्वीट के साथ ही बबीता ने गुरनाम चढूनी का जींद की पंचायत का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह कर रहे हैं कि हरियाणा में बीजेपी का कुत्ता भी नहीं घुसेगा।

ये भी पढ़ें:   Rewari News : हरियाणा में भांजी की शादी में भाई ने भरा सवा करोड़ रुपए का भात

बबीता फोगाट की आलोचना
अपने ट्वीट के कारण बबीता को आलोचानाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर्र ने तंज किया है कि शर्म तो तेरे जैसी दलाल को आनी चाहिए।

एक महीने से कोई शब्द नहीं आया, लेकिन जैसे ही इसके आका के खिलाफ कुछ बोल दिया तो आ गई अपनी औकात दिखाने।

तेरे जैसे दलालों की वजह से इन देश की बर्बादी हो रही है। जो अपनी बहन की ना हुई वो किसी और की क्या होगी।

विनेश फोगाट बैठी है धरने पर

भाजपा नेत्री बबीता फोगाट की बहन विनेश फौगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रही हैं।

पहलवालों की मांग है कि बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है, इसलिए गिरफ्तारी किया जाए।

इसके लिए 28 मई को नई संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर महिला महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके लिए हरियाणा और अन्य राज्यों से जनसमर्थन लिया जा रहा है।

Read More: हरियाणा में ग्रुप D भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, अब इन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा 5 अंकों का लाभ

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button