Blouse Design: शादी के बाद कैसे कपड़े नहीं पहनना चाहिए, ऐसे ब्लाउज आपकी करवा देंगे बेईज्जती

समय के साथ भारतीय परिवार के रहन-सहन से लेकर संस्कृति और परंपराओं में काफी बदलाव आए हैं। इनमें पति-पत्नी से लेकर सास-ससुर और बहू के बीच के रिश्ते भी शामिल हैं। पहले ज्यादातर घरों में बहुएं डरी-सहमी रहती थीं, वहीं अब वो अपने इन-लॉज के साथ फ्रेंडली ट्यूनिंग शेयर करती दिखती हैं। इस बदलाव का असर पहनावे पर भी साफ दिखता है।
अब ज्यादातर बहुएं ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिनमें वो सहज महसूस करती हैं। ससुराल पक्ष भी इस पर रोक-टोक नहीं लगाता है। हालांकि, कपड़ों से जुड़ी कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें लेकर अभी भी थोड़े शालीन डिजाइन को प्राथमिकता दी जाती है। इनमें से सबसे प्रमुख नेकलाइन्स हैं।
नेकलाइन
नेकलाइन ऐसी चीज है, जो किसी भी तरह की ड्रेस को एकदम से डीसेंट या फिर सुपर हॉट लुक दे सकती है। ब्लाउज के मामले में तो ये और भी ज्यादा प्रमुखता से नजर आता है। इस चीज को आप इस तस्वीर से साफ समझ सकते हैं।
Chankya Niti: पत्नी को संतुष्ट और खुश रखने के लिए कुत्ते के होने चाहिए 5 गुण, जानिये कैसे करेंगे काम
बोल्ड नेकलाइन
एक ओर डीसेंट कट का ब्लाउज है, तो दूसरी ओर बोल्ड नेकलाइन का। इसने ओवरऑल लुक पर क्या असर दिखाया, इसे आप महसूस कर सकते हैं।
प्लंजिंग नेकलाइन
इस तरह की नेकलाइन में सामने वी या ब्रॉड-वी शेप का कट दिया जाता है। इस कट को बस्ट एरिया तक रखा जाता है, जिससे एक झटके में लुक में सेंशुअल टच जुड़ जाता है। इस तरह के गले वाले ब्लाउज को आप बतौर बहू बिल्कुल नहीं कैरी करना चाहेंगीं।
इलूशन नेकलाइन
इस तरह की नेकलाइन में बस्ट पोर्शन को कढ़ाईदार या प्लेन कपड़े से कवर किया जाता है। इसके ऊपर गले तक एकदम ट्रांसपैरंट फैब्रिक स्टिच्ड होता है। ये ऐसा इलूशन क्रिएट करता है, जैसे अपर पोर्शन पर कुछ पहना न गया हो। ये डिजाइन भी सास-ससुर के सामने असहज कर सकता है।
स्पगैटी और नूडल स्ट्रैप्स वाली नेकलाइन
इसमें सबसे बड़ा रोल स्ट्रैप्स का होता है। ये दोनों ही इस तरह की पट्टियां होती हैं, जो प्लेन कट के साथ भी लुक में हॉटनेस का एलिमेंट जोड़ देती हैं। ऊपर से अगर इसे लो-कट नेकलाइन के साथ पेयर किया, तब तो पूरा लुक जबरदस्त बोल्ड बन जाता है। भूमि-मलाइका की तस्वीरों से आप इस चीज को आसानी से समझ सकती हैं।
ऑफ शोल्डर और वन शोल्डर नेकलाइन
ऑफ शोल्डर या फिर वन शोल्डर पैटर्न वाले ब्लाउज पिछले कुछ समय से ही ज्यादा पॉप्युलर हुए हैं। इन्हें बीटाउन हसीनाएं भी जमकर पहनती दिखी हैं। हालांकि, आप बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखती हैं या ससुराल कपड़ों को लेकर खुले विचार वाला नहीं है, तो ऐसे गले के ब्लाउज सोच-समझकर पहनें।
क्वीन एन नेकलाइन
इस नेकलाइन को पहले ड्रेसेस में ही देखा जाता था, लेकिन अब ये ब्लाउज के ट्रेंड का भी हिस्सा बनती दिखने लगी हैं। इसमें बस्ट से ठीक ऊपर का पोर्शन काफी चौड़ा रखा जाता है, जो टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करता है। ससुराल के किसी कार्यक्रम में इसे पहना तो, ये लुक आपकी ओर बिना मतलब का अटेंशन खींचकर ला सकता है।
ब्रा या ब्रालेट स्टाइल की नेकलाइन्स
नाम से ही आपको समझ में आ गया होगा कि ये किस तरह की नेकलाइन्स होती हैं। और हमें यकीन है कि आप इतना सा पढ़ने और भूमि की तस्वीर देखने के बाद ही, इस तरह के ब्लाउज को खुद से डिच कर देंगीं।
अपने ब्लाउज की नेकलाइन को इस तरह का रखें, जो डीसेंट तो हो, लेकिन स्टाइलिश भी लगे। स्क्वेर, राउंड, हॉल्टर, प्रिंसिस कट, स्वीटहार्ट, जूल, स्कैलप कुछ ऐसी नेकलाइन्स हैं, जो ट्रेंडी भी लगती हैं और लुक में कुछ भी ऐसा एलिमेंट नहीं जोड़तीं, जो आपको ससुराल वालों के सामने असहज कर दे।