Movie prime

salaar prabhas : फिल्म सालार कमाई के बना रही नए रिकार्ड, 300 करोड़ की तहलीज पर खड़ी फिल्म

 
salaar prabhas : फिल्म सालार कमाई के बना रही नए रिकार्ड, 300 करोड़ की तहलीज पर खड़ी फिल्म

salaar prabhas : सालार फिल्म का डंकी फिल्म पर बड़ा असर पड़ा

salaar prabhas : साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार फिल्म को दर्शकों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। सालार फिल्म कमाई के नए रिकार्ड बना रही है। सालार फिल्म छठे दिन 300 करोड़ की दहलीज पर खड़ी है। सालार फिल्म का डंकी फिल्म पर बड़ा असर पड़ा है और उसकी कमाई को कम किया है।

सालार फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और फिल्म रिलीज होते ही लोगों ने इसको हाथों.हाथ लिया। इसकी का कारण है कि फिल्म प्रतिदिन कमाई के नए रिकार्ड को बना रही है। फैंस फिल्म की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। फिल्म को लेकर फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

भास स्टारर फिल्म श्सालार पार्ट.1 सीजफायरश् इस समय फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस मूवी का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा हैए जिसकी वजह से श्सालारश् का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है।

जिसने सालार की कमाई में भी काफी अहम रोल अदा किया है। इस बीच निर्देशन प्रशांत नील की इस बहुचर्चित फिल्म के रिलीज के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की डिटेल्स सामने आ गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सालार ने बुधवार को सभी भाषाओं में 16.78 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिलहाल फिल्म का ये कलेक्शन अनुमानित है। लेकिन जिस तरह से हर रोज सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है तो उसके हिसाब से ये अगली ब्लॉकबस्टर बन सकती है।

श्सालारश् का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

पहला दिन. 90.2 करोड़
दूसरा दिन. 56.35 करोड़
तीसरा दिन. 62.05 करोड़
चौथा दिन. 46.3 करोड़
पांचवा दिन. 24.9 करोड़
छठे दिन. 15.57 करोड़
कुल कमाई. 297.08 करोड़

डंकी पर पड़ा प्रशांत नील की सालार का असर

सालार एक दिन शाह रुख खान स्टारर फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन प्रभास की एक्शन थ्रिलर सालार का प्रभाव डंकी पर साफतौर पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके अनुमान दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगा सकते हैं। प्रभास के लिए सालार की ये सफलता उनके फिल्मी करियर के लिए कई मायनों में खास है। हालांकि इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि शुरुआती दिनों की तुलना में फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट भी आई है।