वायरल

BSNL Recharge Plan: BSNL अपना ये रीचार्ज प्लान कर रही बंद, इन लोगों को होगा भारी नुकसान

BSNL Recharge Plan: अगर आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि BSNL अपना एक सस्ता प्लान उतारने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल का 329 रुपये वाला एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान बंद किया जा रहा है। 30 जुलाई 2023 को बीएसएनएल अपना 329 रुपये वाला प्लान हटा देगा, हालांकि इस प्लान को क्यों हटाया जा रहा है।

इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. यह जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है। बीएसएनएल का यह बंद होने जा रहा है लेकिन सभी सर्किल से नहीं। बीएसएनएल का यह प्लान फिलहाल बिहार-झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश जैसे कुछ सर्किल में बंद होने वाला है। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदे.

BSNL के 329 रुपये वाले प्लान के फायदे

बीएसएनएल के इस प्लान में 20Mbps की स्पीड से 1000GB डेटा मिलता है। 1000GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 4Mbps हो जाएगी। इसके साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।

आपको बता दें कि हाल ही में ट्राई की रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि अप्रैल 2023 में सिर्फ जियो और एयरटेल को नए ग्राहक मिले हैं जबकि बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया को काफी नुकसान हुआ है। अब जियो का यूजर बेस 441.92 मिलियन, भारती एयरटेल का 244.37 मिलियन, वोडाफोन आइडिया का 123.58 मिलियन, बीएसएनएल का 25.26 मिलियन और अटरिया कन्वर्जेंस का 2.14 मिलियन है।

ये भी पढ़ें:   हरियाणा में बेटियों के लिए अनोखी पहल, घोड़ी पर बैठाकर निकाला बनवारा
Back to top button