देश-विदेश
Bus Accident: हवा में लटकी पंजाब रोडवेज की बस, बाल-बाल बची सवारियों की जान

Bus Accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। इसी कड़ी में भारी बारिश के चलते राजगढ़-नाहन रोड़ पर नेहर बाग के पास पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस हादसे का शिकार हो गई। बस आधी सड़क में तो आधी हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बडू साहिब से पंजाब जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक बस बडू साहिब से पंजाब (Punjab) के फरीदकोट जा रही थी। इस दौरान नेहर बाग के समीप बस भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। भूस्खलन के चलते भारी मलबा आने से नाहन-राजगढ़ सड़क मार्ग करीब 2 घंटे बाधित रहा।