Movie prime

आम आदमी के लिए गुड न्यूजः सोने चांदी के दामों आई गिरावट, जानें यहां सोने चांदी के ताजे भाव

ट्रंप ने दुनिया को चेतावनी देते हुए 10 फीसदी बेस टैरिफ और कुछ मामलों में 50 फीसदी तक का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला
 
Good news for common man: Gold and silver prices fall, know the latest prices of gold and silver here
एडवर्ड मेर ने प्रेस बयाना देते हुए बताया कि, यदि ट्रंप 9 जुलाई को ही आखरी तारिख बनाए रखने पर जोर देते हैं और फिर से ये टैरिफ लगता है, तो डॉलर निश्चित रूप से कमजोर होगा और सोने की कीमत में भारी उछाल आ सकती है।

Today Gold Price : यदि आप सोने के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आज गुड न्यूज है। आज रात से सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है। न्यूज लिखे जाने के समय MCX पर सोने का दाम 0.61 फीसदी पर जारी था, ये 96,395 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है।

वहीं चांदी के दामों पर नजर डाले तो ये अभी भी एक लाख के पार ट्रेडिंग कर रही है, मगर आज इसमें 0.91 फीसदी की गिरावट आई है। चांदी के कीमत 1,07,446 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है। COMEX पर सोने 0.84 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 3314.40 डॉलर प्रति औंस पर जारी है।  

इस हफ्ते आ सकता है सोने के दामों भारी उछाल

हमारे पाठकों को बता दें कि, अप्रैल में ट्रंप ने दुनिया को चेतावनी देते हुए 10 फीसदी बेस टैरिफ और कुछ मामलों में 50 फीसदी तक का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला कर दिया था, मगर बाद में उन्होंने अपना टैरिफ वाला फैसला 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था, ताकि परिचर्चा का समय मिले। जबकि टैरिफ लगाने की आखरी तारीख 9 जुलाई को समाप्त हो रही है।

मारेक्स के विश्लेषक एडवर्ड मेर ने प्रेस बयाना देते हुए बताया कि, यदि ट्रंप 9 जुलाई को ही आखरी तारिख बनाए रखने पर जोर देते हैं और फिर से ये टैरिफ लगता है, तो डॉलर निश्चित रूप से कमजोर होगा और सोने की कीमत में भारी उछाल आ सकती है।