Movie prime

Soybean : अमरीकी सोयाबीन खरीदी को लेकर अनिश्चितता बनी, भाव में आई गिरावट 

अमरीका बांग्लादेश को एक अरब डॉलर मूल्य के सोयाबीन का निर्यात करेगा

 
Soybean  अमरीकी सोयाबीन खरीदी को लेकर अनिश्चितता बनी, भाव में आई गिरावट

सीबीओटी सोया ऑयल फ्यूचर्स गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि प्रॉफिट बुकिंग और सोया कॉम्प्लेक्स की कमजोरी ने मार्केट पर दबाव डाला। दिसंबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट 0.34 सेंट गिरकर 49.35 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुआ। ट्रेडर्स ने बताया कि चीन की ओर से अमरीकी सोयाबीन खरीदी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे सोया ऑयल और सोयाबीन में नई खरीदारी सीमित रही।

अगर चीन अपनी घोषित 12 मिलियन टन सोयाबीन खरीद पूरी करता है, तो यह अमरीकी सोयाबीन की कीमतों को सपोर्ट कर सकता है और यूएस घरेलू सप्लाई घटने से सीबीओटी सोया ऑयल को भी नज़दीकी अवधि में सपोर्ट मिल सकता है। अमरीका और बांग्लादेश के बीच एक करार हुआ है जिसके तहत अमरीका बांग्लादेश को एक अरब डॉलर मूल्य के सोयाबीन का निर्यात करेगा।

इससे बांग्ला देश में सोयाबीन तथा इसके उत्पादों की आपूर्ति एवं उपलब्धता काफी बढ़ जाएगी। जिससे भारत से सोयाबीन का निर्यात प्रभावित होगा। पिछले मार्केटिंग सीजन (अक्टूबर- 2024- सितम्बर 2025) के दौरान भी बांग्ला देश में भारतीय सोयाबीन के आयात की गति धीमी रही थी जिससे भारत के निर्यातक पहले से ही चिंतित हैं जबकि आगे इसकी चिंता और भी बढ़ने की आशंका है।

उल्लेखनीय है कि बांग्ला देश परम्परागत रूप से भारतीय सोयाबीन के सबसे प्रमुख खरीदार देशों में शामिल रहा है मगर पिछले सीजन में वहां आयात काफी घट गया। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2023-24 के दौरान भारत से बांग्ला देश को 3.02 लाख टन सोया डीओसी का निर्यात किया गया था जो 2024-25 में 46 प्रतिशत घटकर 1.63 लाख टन पर अटक गया।

इंदौर स्थित संस्था सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के कार्यकारी निदेशक का कहना है कि बांग्ला देश भारी, मात्रा में अमरीका से सोयाबीन का सस्ता आयात कर रहा है। इससे 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में उसे सोयाबीन का आयात सीमित रखने में सहायता मिली। 2025-26 के सीजन में भी वहां भारतीय सोयाबीन के आयात में कमी आ सकती है।

लूज तेल (प्रति दस किलो)

इंदौर मूंगफली तेल 1380 से 1400, मुंबई मूंगफली तेल 1420, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1230 से 1235, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1170 से 1175, मुंबई सोया रिफाइंड 1250 से 1255, मुंबई पाम तेल 1250, इंदौर पाम 1300, राजकोट तेलिया 2220, गुजरात लूज 1380, कपास्या तेल इंदौर 1240 रुपए।

तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 7900 से $200, रायडा 6200 से 6250, सोयाबीन 3000 से 4400 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 33000 रुपए टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव धानुका नीमच 4616, एवी एग्रो उज्जैन 4525, बैतूल ऑइल 4525, एम. एस नीमच 4600, प्रेस्टीज देवास 4550, रुचि मांगलिया 4430, प्रकाश पीथमपुर 4575 रुपए।

कपास्या खली स्थिर कपास्या खली की कीमतों में स्थिरता रही। (60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव इंदौर 2300, देवास 2300, उज्जैन 2300, खंडवा 2275, बुरहानपुर 2275, अकोला 3625 रुपए।