Byju’s Layoffs: इस दिग्गज कंपनी के 1000 कर्मचारियों ने गंवाई नौकरी, कास्ट कटिंग के चक्कर में की छंटनी

Byju’s Layoffs: देश की दिग्गज कंपनी बायजू ने करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. सूत्रों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि छंटनी का शिकार हुए कर्मचारी अलग-अलग विभागों से जुड़े हैं. हालांकि, नए कर्मचारियों के आने से कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 50,000 के आसपास बनी हुई है.
कंपनी की तरफ से ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब एक अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को लेकर अमेरिकी अदालत में कानूनी विवाद में प्रवेश किया है. बायजू ने पहले ही कहा था कि वो अक्टूबर, 2022 से लेकर अगले छह महीनों में करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी ने अक्टूबर 2022 से पिछले छह महीनों में 2,500 कर्मचारियों में से करीब 5% को बर्खास्त कर दिया. क्योंकि उसने मार्च 2023 तक लाभदायक बनने की योजना का खुलासा किया था.
बायजू के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने अक्टूबर में कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि 2,500 कर्मचारियों के बाद कोई छंटनी नहीं होगी. ये उम्मीद जताई जा रही है कि छंटनी 16 जून को हुई थी. इसमें कर्मचारियों को इन-मीटिंग और फोन कॉल के जरिए निकाल दिया गया था. आपको बता दें बायजू देश के सबसे बड़े स्टार्टअप में से एक है. यह कंपनी करीब 50,000 कर्मचारियों को रोजगार देती है.