जींद में बैठक कर लिया निर्णय, जानिए पूरी डिटेल
Roadways update : हरियाणा रोडवेज के जीद डिपो में वीरवार को हरियाणा रोडवेज चालक संघ (Roadways update) की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान संजीव कुमार ने की, जबकि संचालन महासचिव देवेंद्र ने किया।
बैठक में रोडवेज कर्मचारियों की 24 जनवरी की हड़ताल की समीक्षा की गई। इसके साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी एवं हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए सांझा मोर्चा ने बैठक में 16 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल करने का फैसला लिया गया।
संजीव कुमार ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे नहीं तो रोडवेज का प्रत्येक कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में रोडवेज चालक संघ (Roadways update) के 25 फरवरी को स्थापना दिवस को मनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
चालक संघ ने पेंशन बहाली संघर्ष समिति की 11 फरवरी को प्रस्तावित रैली का समर्थन करने का भी निर्णय लिया। बैठक में सर्वसम्मति से जोगिंदर बुढ़ाखेड़ा को चालक संघ का (Roadways update) राज्य उपप्रधान बनाया गया। यह पद शमशेर सिंह फौजी के सेवानिवृत होने के बाद खाली हो गया था।
इस मौके पर राज्य कैशियर सुरेश प्रजापति, राज्य आडिटर देवेंद्र रेवाड़ी, जींद डिपो प्रधान सुदर्शन लाठर, सोनीपत डिपो प्रधान रामकरण मालिक, रोहतक डिपो प्रधान जोगिंदर मलिक, सफीदों डिपो प्रधान जोगिंदर बुढ़ा खेड़ा, यमुनानगर से बलजीत, कुलदीप उचाना, चंद्रलाल, अनिल अहलावत, अमरजीत, सुभाष नरवाना, रामरतन सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।