Chandigarh News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, चंडीगढ़ से इन रूटों पर ट्रेन सेवा हुई बहाल

Chandigarh News: उत्तरी भारत के राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों और रेलवे ट्रैक पर जलभराव होने से बस और ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई थी लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य होने पर धीरे- धीरे इन सेवाओं को फिर से बहाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कई रूटों पर ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया है।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से वंदे भारत समेत पांच ट्रेनों के संचालन को फिर से हरी झंडी दिखा दी गई है। इन ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि बारिश के बाद रेल मार्ग बाधित होने के चलते अमृतसर रूट की एक भी ट्रेन का संचालन नहीं किया गया। अभी करीब 30 ट्रेनों का पटरी पर लौटने का रेल यात्री इंतजार कर रहे हैं और इस पर फैसला आज लिया जाएगा।
सफर करने से पहले चेक करें शेड्यूल
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जिन पैसेंजर्स ने ऑनलाइन बुकिंग की है, उनका पैसा रिफंड हो जाएगा, जो टिकट बुकिंग टिकट काउंटर से हुई है, वह काउंटर पर जाकर पैसे वापस ले सकते हैं। गुरुवार को कुछ ट्रेनों के रद्द रहने की संभावना है इसलिए यात्री ऑनलाइन ट्रेन शेड्यूल चेक कर ही अपना सफर शुरू करें।
रद्द ट्रेनों की सूची
• चंडीगढ़ -एमडीयू (12688)
• चंडीगढ़ -प्रयागराज एक्सप्रेस (14218)
• पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (पाटलिपुत्र से चंडीगढ़) (22355)
• पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (चंडीगढ़ से पाटलिपुत्र) (22356)
• सहारनपुर -नंगलडैम (04523)
• चंडीगढ़ -रामनगर (12528)
• नंगल डैम -अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04580)
• नंगल डैम -अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04524)
• अंबाला -नंगल डैम (04577)
• ऊना-नई दिल्ली जनशताब्दी (12058)
• चंडीगढ़ -तिरुपति एक्सप्रेस (22356)
• कालका -हावड़ा एक्सप्रेस (12312)
• दौलतपुर चौक -साबरमती एक्सप्रेस (19412)