Beta WhatsApp New Feature : चैटिंग करना होगा अब और आसान, व्हाट्सऐप ने कर दिया इस नए फीचर का ऐलान

Parvesh Mailk
2 Min Read
Chatting will now become easier, WhatsApp has announced this new feature.

Beta WhatsApp New Feature : लगातार पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सऐप अपने वर्जन में अपडेट ला रहा है और नए-नए फीचर जोड़ रहा है। यूजर्स नए फीचर के जरिए अपने फेवरेट चैट को एक अलग सेक्शन में रख सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स को चैट में एक अलग से ‘Favourite’ चैट फिल्टर मिल जाएगा। हालांकि, अभी ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है। कंपनी रिपोर्ट के मुताबिक ये उन टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन किया है। एक बार जब ये बीटा में आ जाएगा, तो ये यूज़र्स इस फीचर को देख सकेंगे और इसकी टेस्टिंग कर सकेंगे।

बार-बार कॉन्टैक्ट ढूंढने की समस्या अब होगी छूमंतर
  • पाठकों को बता दें कि, WA Beta Info ने एंड्रॉयड के इस नए फीचर को 2.24.12.7 वर्जन पर देखा है।
  • यह सुविधा यूज़र्स को एक नए फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा चैट को अलग करने की सहूलियत देती है।
  • यह उन यूजरों के लिए हेल्प साबित हो सकती है जिन्हें कई यूजरों से ढेर सारे मैसेज मिलते हैं और उन्हें अपने रेगुलर कॉन्टैक्ट ढूंढने में दिक्कतें होती है।
  • बता दें कि, इसमें  चैट पिनिंग सुविधा भी मौजूद है, प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स सिर्फ 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं।
  • WB ने नए फीचर में चैट पेज पर यूज़र्स को चार ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसमें से पहला है All , फिर Unread, Favourites और आखिर में Groups का विकल्प है, यूज़र्स अपने हिसाब से इसमें एंटर करके चैटिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :   Top news headlines : गायक पंकज उधास का निधन; इनेलो नेता राठी की हत्या की CBI जांच होगी; भारत ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीती

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।