जींद में लगे समाधान शिविर में सुनी गई 10 समस्याएं, समाधान शिविरों में लोग निःसंकोच होकर रखें अपनी समस्याएं

Jind News: उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर है। इसी उद्देश्य से लघु सचिवालय के सभागार में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां नागरिक अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन समाधान शिविरों में लोगों को निःसंकोच होकर अपनी समस्या रखनी चाहिए। ताकि उनकी शिकायतों का निवारण शीघ्र किया जा सके।
गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त ने स्वयं लोगों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान कुल 10 शिकायतें उनके समक्ष आईं। जिन्हें उन्होंने गंभीरता से सुनकर तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समाधान शिविर में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें और नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह दायित्व है कि हर समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उसका निवारण जल्द से जल्द किया जाए।
समाधान शिविर में विभिन्न गांवों और कॉलोनियों से आए नागरिकों ने रखी अपनी समस्याएं
गांव करसिंधु के निवासियों ने पुरानी पाइप लाइन को बदलने की मांग की। जिससे पानी लीक होने की समस्या बनी रहती है। गांव करेला से आए जयवीर और जयसिंह ने अपने खेतों में जल निकासी की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। गांव धड़ोली के निवासियों ने पीने के पानी की समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा। इसी प्रकार करसिंधु निवासी रमेश ने अविवाहित पेंशन बनवाने की मांग की। भटनागर कॉलोनी के अजमेर ने अपनी फैमिली आईडी में आय को दुरुस्त करने की अर्जी दी और दुर्गा कॉलोनी की मीना ने दिव्यांग पेंशन बनवाने के लिए आवेदन किया।
उपायुक्त ने सभी समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को नियमानुसार कार्रवाई करने और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों में अपनी समस्याएं दर्ज करवाएं ताकि उन्हें अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी शिकायतों का समाधान शीघ्रता से हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्तए सीईओ जिला परिषदए एसडीएमए सीटीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।