Movie prime

Cash Van Fire : बीच सड़क आग का गोला बनी बैंक की कैश वैन, 50 लाख की रखी थी नकदी , पांच कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान 

एटीएम में नकदी डालने वाले पांच कर्मचारी नकदी सोनीपत के हिंदू कॉलेज के पास स्थित पीएनबी ब्रांच से निकले थे। यह टीम गोहाना के एटीएम में नकदी डालने के बाद वापस सोनीपत लौट रही थी।
 
Cash Van Fire  बीच सड़क आग का गोला बनी बैंक की कैश वैन, 50 लाख की रखी थी नकदी , पांच कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया है। जहां पर कैश वैन में बीच सड़क में चलते समय आग लग गई। कैश वैन में हादसे के समय करीब 50 लाख रुपये की नकदी थी और पांच कर्मचारी एटीएम में राशि डालने के लिए जा रहे थे, लेकिन बीच सड़क अचानक ही आग लग गई।

देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। जहां पर वैन में सवार पांच कर्मचारियों ने कूदकर जान बचाई। बीच सड़क वैन में आग लगी देखकर इस मार्ग से निकलने वाले वाहन रुक गए और दोनों तरफ जाम लग गया। हादसे के समय वैन में चालक , दो सिक्योरिटी गार्ड, एक लोडर और डिप्टी मैनेजर मौजूद थे। 

पीएनबी की ब्रांच से नकदी लेकर निकले थे वैन में 

जानकारी के अनुसार एटीएम में नकदी डालने वाले पांच कर्मचारी नकदी सोनीपत के हिंदू कॉलेज के पास स्थित पीएनबी ब्रांच से निकले थे। यह टीम गोहाना के एटीएम में नकदी डालने के बाद वापस सोनीपत लौट रही थी। जब कैश वैन पुलिस लाइन के निकट पहुंची तो गाड़ी के डेशबोर्ड में शार्ट सर्किट हो गया और गाड़ी में आग लग गई।

आग लगते ही कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से दूरी बना ली और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। समय रहते मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर करीब 30 मिनट में काबू पा लिया। हालांकि आग वैन में रखी कैश तक नहीं पहुंची। बाद में बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में नकदी को वैन से बाहर निकाला और दूसरी गाड़ी के माध्यम से नकदी को वापस पीएनबी की ब्रांच में पहुंचाया गया। 

चालक गांव दुभेटा निवासी सुरेश ने बताया कि वैन चलते समय अचानक डेशबोर्ड से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उसमें आग लग गई। उन्होंने तुरंत वैन रोककर सभी को बाहर निकलने को कहा। ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों की तेज प्रतिक्रिया और सतर्कता की वजह से बड़ा नुकसान टल गया।