जुलाना में चुनावी घमासान हुआ शुरू, चुनावी मैदान में उतरे 14 वार्डों में 15 प्रधान और 47 पार्षद

Jind News: जींद जिले के जुलाना कस्बे में नगरपालिका चुनाव का घमासान शुरू हो गया है। जुलाना में 14 वार्डों में 15 प्रधान और 47 पार्षद चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। आज नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन 10 प्रधान और 27 पार्षद पर के उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नगरपालिका में प्रधान पद के लिए अब तक 15 आवेदन तो पार्षद के लिए अब तक 47 नामांकन दाखिल किए गए हैं। प्रधान पद के लिए आनंद लाठर, सुनील कुमार, कौशल कुमार, तरूण गर्ग, शमशेर सिंह, मोहिंद्र सिंह, संजय कुमार, दिनेश कुमार, सत्यवान, अमरजीत सिंह, ठंडीराम, जोगेंद्र, प्रीति, जयभगवान और वकील ने आवेदन किया है।
वार्ड 1 से मनदीप, सोनिया और रामनिवासी वार्ड 2 से राजपाल और प्रवीन कुमार और कविता , वार्ड 3 से खुशीराम जितेंद्र लाठर और चरणदास, वार्ड 4 से मोनू, अमन और सुमिता, वार्ड 5 से मंजू, रीतू , पूजा कुमारी व सुजाता, वार्ड 6 से पवन कुमार, संदीप और ओमप्रकाश, वार्ड 7 से राजेश, प्रदीप, रामनिवास विजय कुमार, वार्ड 8 से संदीप, ऋषिकुमार व नवीन, वार्ड 9 से राहूल, अजित, अजय कुमार व सुभाष पांचाल, वार्ड 10 से रामभतेरी, मीना, पूजा रानी व काजल, वार्ड 11 से ममता सीमा व सोनम, वार्ड 12 से भारत,सुमित व राकेश, वार्ड 13 से रजनी देवी , ज्योति, रोशनी और मौसमी, वार्ड 14 से मंजू, सुमित्रा देवी व सुमित्रा देवी ने अब तक नामांकन किया है।
आज होगी फार्म की जांच, कल मिलेंगे चुनाव चिन्ह
जुलाना नगरपालिका के चुनाव के लिए प्रधान और पार्षद पद के लिए साढ़े 11 बजे से फार्म की जांच की जाएगी। 19 फरवरी को 11 बजे से तीन बजे तक फार्म वापस लिए जा सकेंगे। तीन बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।
समयावधि पूरी होने पर बचे हुए उम्मीदवारों से किया हंगामा, पहुंची पुलिस
नामांकन के आखिरी दिन 3 बजे तक नामांकन किए जाने थे लेकिन कुछ उम्मीदवार समय पूरा होने के बाद बच गए। तीन बचे के बाद गेट को बंद कर दिया गया तो बचे हुए उम्मीदवारों ने तहसील कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। सूचना पाकर जुलाना मंडी चौंकी इंचार्ज मोनिका पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को तहसील से बाहर निकाला।
वार्ड 12 निवासी संजय, वार्ड 7 निवासी चरणदास सिंगला, वार्ड तीन निवासी बिमला और वार्ड 1 निवासी संदीप नामांकन से वंचित रह गए। मंडी चौंकी इंचार्ज ने हंगामा कर रहे लोगों को विडियो रिकार्डिंग दिखाई। इसके बाद लोग शांत हुए।