जींद में मिशन बुनियाद केंद्र के विद्यार्थियों के लिए किराया भत्ता किया जारी

Jind News: जींद में मिशन बुनियाद केंद्र में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने इन केंद्र पर पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए किराया भत्ता का बजट जारी कर दिया है। जिले में चल रहे पांच बुनियाद केंद्रों के लिए 13 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इन केंद्र पर नौवीं और दसवीं की पढ़ाई कराने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाता है। बुनियाद केंद्र में विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली जेईईए नीट और सुपर-100 की परीक्षा के लिए तैयार करना है। इस समय जिले में मिशन बुनियाद के पांच केंद्र बने हुए हैं।
इसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों शामिल हैं, जहां लगभग 250 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। वहीं जनवरी माह के अंत में बुनियादी लेवल-2 की परीक्षा पांच केंद्रों पर हुई थी। इसमें जिले के 1247 विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे और 1209 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दो घंटे तक चली इस परीक्षा में छात्रों से गणित आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का था और परीक्षा 200 अंकों की थी। परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को लेवल-3 के लिए चुना जाएगा।
लेवल-3 में छात्रों से एक विषय आधारित पेपर लिया जाएगा। इसके बाद पूरे प्रदेश से चुने गए तीन हजार विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद के अंतर्गत स्थापित 103 केंद्रों पर उनकी शिक्षा शुरू कराई जाएगी।
मिशन बुनियाद के विद्यार्थियों के लिए जारी हुआ किराया भत्ता
रणधीर सिंह लोहान, जिला विज्ञान विशेषज्ञ ने बताया कि मिशन बुनियाद केंद्र पर पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए किराया भत्ता जारी किया गया है। बुनियाद केंद्र पर विद्यार्थी नौंवी व 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। जिले के लिए 13 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है। मिशन बुनियाद के अंतर्गत विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।