Movie prime

हरियाणा में फैमली आइडी में बड़ा अपडेट, महिला व बेरोजगारों के  लिए दिया आप्शन 

हरियाणा सरकार के आदेश पर क्रीड ने फैमिली आइडी में गृहिणियों और बेरोजगार युवाओं के लिए नया ऑप्शन जोड़ा जाएगा। इसमें जोड़े गए आप्शन में गृहणियों व बेरोजगार युवाओं को ज्यादा जानकारी देने का आप्शन दिया गया हैं। नए आप्शन जोड़ने के पीछे सरकार का इस वर्ग को भी सरकार की योजनाओं का लाभ देना हैं।
 
faimly id update
Big update in family ID in Haryana, option for women and unemployed.

Faimly I,D update: हरियाणा सरकार ने फैमिल आइडी में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया हैं। फैमिली आइडी में महिलाओं व बेरोजगार युवाओं के लिए अपडेट किया गया हैं। जहां पर महिलाओं व बेरोजगार की डिटेल देने के लिए अलग से आप्शन दिया गया है। जहां पर डिटेल में अपनी जानकारी देनी होगी। सरकार का यह फैसला बेरोजगार युवाओं के अलावा महिलाओं के लिए फायदमेंद होने वाला हैं।

 इसके तहत महिलाओं व बेरोजगार युवाओं को भविष्य में सरकार नई योजनाओं का लाभ दे सकती हैं। नायब सैनी सरकार लगातार फैमिली आइडी में आने वाली दिक्कतों के समाधान करने में लगी हुई हैं, ताकि सरकार की योजनओं का हर वर्ग को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। 

हरियाणा सरकार के आदेश पर क्रीड ने फैमिली आइडी में गृहिणियों और बेरोजगार युवाओं के लिए नया ऑप्शन जोड़ा जाएगा। इसमें जोड़े गए आप्शन में गृहणियों व बेरोजगार युवाओं को ज्यादा जानकारी देने का आप्शन दिया गया हैं। नए आप्शन जोड़ने के पीछे सरकार का इस वर्ग को भी सरकार की योजनाओं का लाभ देना हैं।

 इससे सरकारी स्कीम और सब्सिडी जैसे गैस सिलेंडेर, राशन कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा युवाओं को उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं फैमिली आइडी बेरोजगार युवाओं की बेरोजगारी की भी डिटेल जाएगी। इससे सरकारी रोजगार योजनाओं कौशल विकास प्रोग्राम और भत्तों का आसानी से लाभ मिल सके। 

आपको बता दे कि हरियाणा सरकार की तरफ से फैमिली आइडी के माध्यम से हर वर्ग को अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं। फैमली आइडी के माध्यम से आय का आंकलन किया जाता हैं और उसी आधार पर योजनाओं का लागू किया जाता हैं। फैमिली आइडी के माध्यम से बीपीएल कार्ड  बनाए जाते हैं। 

इस नए अपडेट से कई हजार महिलाओं व बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलने वाला हैं। फैमिली आइडी के माध्यम से युवा सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की अप्लाई कर सकते हैं और सरकार इस अपडेट के बाद नई योजना भी ला सकती हैं।