Movie prime

HKRNL : हरियाणा के सवा लाख कच्चे कर्मचारियों की खुली किस्मत, सरकार ने लागू किया यह कानून 

HKRNL के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से खोला पोर्टल 

 
HKRNL  हरियाणा के सवा लाख कच्चे कर्मचारियों की खुली किस्मत, सरकार ने लागू किया यह कानून

हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के सवा लाख HKRNL के तहत कार्यरत कच्चे कर्मचारियों की किस्मत को खोल दिया है। हमेशा नौकरी जाने का डर में काम करने वाले कर्मचारियों को अब हरियाणा सरकार की तरफ से जॉब सिक्योिरटी देने की घोषणा की है। हालांकि सरकार ने विधानसभा में इससे पहले कानून बना दिया था, लेकिन अभी तक इसको लागू नहीं किया था।

अब हरियाणा सरकार की तरफ से कानून को लागू करने के लिए पोर्टल को खोल दिया है। जहां पर शुरुआत में हरियाणा सरकार की तरफ से दो विभागों पर लागू किया गया है। इसके बाद हरियाणा के विभिन्न विभाग, निगम व बोर्ड में  हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत कर्मचारियों पर लागू किया जाएगा।

कर्मचारियों के आवेदन के लिए मानव संसाधन विभाग ने पोर्टल तैयार कर लिया है, जिसका दो विभागों में ट्रायल लेकर सभी विभागों में लागू किया जाएगा।हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) एक्ट-2024 के तहत हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) नियम-2025 को विगत पांच अगस्त को हरियाणा के सरकारी गजट में जारी कर दिया गया है।

इसके बाद से अलग-अलग विभागों और निगमों में काम करने वाले बहुत सारे कर्मचारी नौकरी की सुरक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं। सरकार ने फैसला किया है कि नौकरी की सुरक्षा से जुड़े आवेदनों के लिए एक आनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। यह पोर्टल जल्द ही शुरू होने वाला है।

सरकार की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी कर सभी विभागों और निगमों को कहा गया है कि वे इस मामले में मानव संसाधन विभाग से कोई सलाह न लें।

ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी एक आनलाइन सिस्टम बनाया जा रहा है, जिसके जरिए कर्मचारी नौकरी की सुरक्षा के लिए अप्लाई कर पाएंगे। एक बार जब आनलाइन पोर्टल शुरू हो जाएगा तो सारी प्रक्रिया आनलाइन ही होगी। इसलिए सभी विभागों और निगमों को कहा जाता है कि वे पोर्टल के शुरू होने का इंतजार करें।