हरियाणा रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 150 एसी बस, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर चलेगी

हरियाणा रोडवेज के बेड़े को सरकार लगातार मजबूत कर रही हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा रोडवेज बेड़े में 600 नई बस शामिल करने की मंजूरी दी हैं। इसमें एक तिहाई बस एसी होगी। सरकार की योजना के तहत 150 एसी बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा। यह एसी बस हरियाणा के लोगों को धार्मिक स्थल व पर्यटन स्थल तक लेकर जाने का काम करेगी।
सरकार की योजना के तहत इन सभी एसी बसों को स्पेशल रुटों पर चलाया जाएगा, ताकि लंबी दूरी तय करने के दौरान यात्रियों को गर्मी के मौसम में परेशानी नहीं हो और सुहाना सफर तय कर सकें। हालांकि सरकार द्वारा चलाई जा रही 600 बसों में से 25 इलेक्ट्रोनिक बसों को गणतंत्र दिवस पर सरकार की तरफ से चलाया जा चुका हैं।
शेष बसों को जल्द ही रोडवेज बेड़े में शामिल कर दिया जाएगा। इसके बाद लंबे रुट के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल रुट पर भी यात्रियों को बस की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी हैं और यात्रियों व प्रतिदिन पढ़ने के लिए शहरों में आने वाले छात्रों को परेशानी होती हैं।
एसी बसों की सीटिंग क्षमता होगी 48
हरियाणा रोडवेज की योजना के तहत शामिल होने वाली एसी बसों में सीट यात्रियों के लिए आरामदेय होगी। इन बसों में 48 यात्रियों की बैठने की ही क्षमता होगी, ताकि लंबे रुट पर जाने वाले श्रद्धालुओं व पयर्टकों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि रोडवेज बेड़े को लगातार बढ़ाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस पर 25 बसों का संचालन किया जा चुका हैं। जल्द ही अन्य बसों को रोडवेज बड़े में शामिल किया जाएगा। आपकों बता दे कि हरियाणा रोडवेज देश की मुख्य परिवहन सेवाओं में आती हैं।